scorecardresearch

Bad Newz Twitter Review: लोगों को मिली बैड न्यूज या कॉमेडी से चूके विक्की कौशल, जानिए कैसी है फिल्म!

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. 

Bad Newz/Screengrab From Trailer Bad Newz/Screengrab From Trailer
हाइलाइट्स
  • दर्शकों को कैसी लगी बैड न्यूज

  • बैड न्यूज का क्लाइमैक्स दिल को छू लेने वाला है

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. बैड न्यूज, 2019 में आई गुड न्यूज फिल्म की सीक्वेल बताई जा रही है, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया था.

दर्शकों ने क्या कुछ कहा है
एक यूजर ने लिखा- 'विक्की कौशल फिल्म में काफी हॉट लग रहे हैं. मैं 'तौबा तौबा' गाने के लिए फिल्म देखने आया था. एमी विर्क स्वीट लगे लेकिन, तृप्ति डिमरी विकी को बिल्कुल भी कॉम्प्लीमेंट नहीं कर पाईं. किसी और को वहां होना चाहिए था.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'विक्की कौशल ने फिल्म बचा ली है. फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कहानी अच्छी है लेकिन फैमिली के साथ देखने वाली फिल्म नहीं है.'

सम्बंधित ख़बरें

एक यूजर ने लिखा- 'कहानी काफी अच्छी है. सितारों के बीच कुल मिलाकर केमिस्ट्री अच्छी है. विक्की कौशल हमेशा अच्छे रहे हैं. कैटरीना से शादी के बाद वह और भी बेहतर हो गए हैं. पंजाबी गानों पर डांस करते विक्की का कॉम्बिनेशन हमेशा अच्छा रहता है. एनिमल में तृप्ति का स्तर काफी ऊंचा था. इस फिल्म में ये उस लेवल का नहीं था.'


जहां एक दर्शक ने बैड न्यूज को कंप्लीट एंटरटेनर बताया और इसे 4.5 स्टार दिए, वहीं दूसरे ने इसे केवल 1 स्टार दिया. वहीं कुछ दर्शकों को फिल्म औसत लगी.

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के एक दुर्लभ मामले पर केंद्रित है. फिल्म में तृप्ति डिमरी को प्रेग्नेंट दिखाया गया है. होने वाले बच्चे के पिता का नाम जानने के लिए वह अपने दोनों सेक्स पार्टनर्स अखिल और गुरबीर का पेटरनिटी टेस्ट करवाती हैं. टेस्ट में पता चलता है कि वो दो बच्चों को जन्म देने वाली है और दोनों बच्चों के पिता अलग-अलग हैं. ऐसे में अखिल और गुरबीर दोनों के बीच टकराव होता है, जो कभी हंसाता है तो कभी रुलाता भी है. फिल्म का निर्दशन आनंद तिवारी ने किया है. तिवारी को बैंग बाजा बारात और बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज के निर्देशन के लिए जाना जाता है.