

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो 18 अक्तूबर से शुरू हो सकता है. इस शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं. इसमें शोएब इब्राहिम और धीरज कपूर जैसे एक्टर शामिल हैं. इस बार बिग बॉस में आम आदमी पार्टी की लीडर को भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस और AAP के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं चाहत पांडे भी इस रियलिटी शो का हिस्सा होने जा रही हैं.
कौन हैं चाहत पांडे-
चाहत पांडे टीवी एक्ट्रेस हैं. वो कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने सीरियल 'पवित्र बंधन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. चाहत पांडे ने द्वारकाधीश, तेनालीराम और राधा कृष्ण जैसे टीवी सीरियल में काम किया है. 25 साल की चाहत पांडे इन दिनों टीवी शो 'नथ कृष्ण और गौरी की कहानी' में नजर आ रही हैं. हालांकि अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो बिग बॉस 18 में नजर आने वाली हैं.
चुनाव लड़ चुकी हैं चाहत-
एक्ट्रेस चाहत पांडे आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. साल 2023 में पार्टी ने उनको मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दमोह सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उनको इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वो चौथे नंबर पर रही थीं. उन्होंने जून 2023 में पार्टी की सदस्यता ली थी.
गांव में हुई चाहत की शुरुआती पढ़ाई-
चाहत पांडे मध्य प्रदेश के दमोह क्षेत्र के चंडी चोपड़ा गांव की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव में हुई है. बचपन में उनके पिता की मौत हो गई थी. उन्होंने जबलपुर से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दमोह के जेपीवी स्कूल से उन्होंने 12वीं पास की. चाहत ने इंदौर के बालाजी ग्रुप से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. उसके बाद मुंबई में किस्मत आजमाने चली गईं.
जेल जा चुकी हैं चाहत-
साल 2020 में पारिवारिक विवाद में चाहत मणि पांडे जेल जा चुकी हैं. चाहत पांडे पर आरोप था कि उन्होंने अपने मामा के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी. इस मामले में चाहत की मां और भाई पर भी आरोप लगा था. पुलिस ने एक्ट्रेस और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके के बाद चाहत पांडे फरार हो गई थीं. बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था और कोर्ट में पेश किया था.
ये भी पढ़ें: