scorecardresearch

'शक्तिमान' के प्रोड्यूसर अब पर्दे पर दिखाएंगे मधुबाला की जिंदगी, बेहद दर्दभरी रही है हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री की कहानी

एक समय में मुधाबाला और दिलीप कुमार का सीरियस रिलेशनशिप भी रह चुका है. हालांकि, जब उनका रिश्ता टूटा तो उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली थी.

पर्दे पर उतरेगी मधुबाला की जिंदगी पर्दे पर उतरेगी मधुबाला की जिंदगी
हाइलाइट्स
  • दिलीप कुमार के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं मधुबाला

'शक्तिमान' के प्रोड्यूसर जल्द ही हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. मधुबाला जितना अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं, उतना ही वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती थीं. कहा जाता है कि उनकी जिंदगी में तमाम तरह के दुख और दर्द थे. माना जा रहा है कि इस बायोपिक में मधुबाला की जिंदगी के सभी सच दिखाए जाएंगे. 

 दरअसल, मधुबाला की सबसे छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने अब इस बायोपिक को बनाने के लिए 'शक्तिमान' के प्रोड्यूसर को कई जानकारी दी हैं. बॉलीवुड के वरिष्ठ आलोचक और ट्रेड एनालिस्ट, तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि "मधुबाला पर बायोपिक बन रही है. महान अभिनेत्री मधुबाला की सबसे छोटी बहन ने शक्तिमान निर्माता के साथ मिलकर काम किया है.

कम समय में मेरी बहन ने हासिल किया बड़ा मुकाम - मधुर  

मधुर बृज भूषण ने कहा कि "मेरी प्यारी बहन के लिए कुछ करने का मेरा लंबे समय से सपना रहा है, जिसने बहुत ही कम लेकिन एक पहचान बनाने वाला जीवन जिया है. इस सपने को पूरा करने में सभी बहनों ने मेरा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री की अभी घोषणा नहीं की गई है. 

9 साल की उम्र में मधुबाला ने कर लिया था फिल्म में डेब्यू

14 फरवरी, 1933 को जन्मीं दिग्गज अदाकारा मधुबाला को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता था. उन्होंने महज 9 साल की उम्र में 1942 में एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'बसंत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

1940 के दशक की शुरुआत से 1960 के दशक के मध्य तक, उन्होंने 73 फिल्मों में काम किया और निर्देशक के. आसिफ की 'मुगल-ए-आज़म' में 'अनारकली' के रूप में उनकी भूमिका को अभी भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जाता है.  

ये भी पढ़ें :