

बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ से गुपचुप शादी कर ली है. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने इसी साल मार्च में सगाई की थी. यह शादी 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में हुई. इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए. इन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें-
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की. इन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी कथाओं की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना.. कभी बड़े मत होना.. हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना... मिसेज एंड मिस्टर अद्दू-सिद्धू.
साउथ इंडियन लुक में रचाई शादी-
वहीं अगर लुक्स की बात करें तो इस जोड़े ने खास दिन के लिए क्रीम और सफेद कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहना था. इस साउथ इंडियन स्टाइल कस्टम अटायर को फैशन ब्रांड सब्यासाची ने डिजाइन किया है. जबकि सिद्धार्थ मुंडू धोती में नजर आए. जिसमें कपल काफी खूबसूरत लग रहा था.
ये है कपल की प्रेम कहानी-
अदिति और सिद्धार्थ 2021 में आई फिल्म 'महासमुद्रम' में साथ काम किया था. जिसके बाद से ही दोनों कपल में नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और अब दोनों ही जीवन साथी बन गए हैं.
दोनों कपल की है ये दूसरी शादी
अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है. सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में हुई और 2007 में टूट गई. वहीं अगर अदिति की बात करें तो एक्ट्रेस की शादी 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी और चार साल बाद दोनों नें तलाक ले लिया था.
मशहूर एक्ट्रेस हैं अदिति राव-
अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी कई हिट फिल्मों में काम करने वली 'हीरामंडी' एक्ट्रेस का आज हर कोई दीवाना है. जबकि सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसमें 'रंग दे बसंती' और 'चश्मेबद्दूर' जैसी फिल्में शामिल हैं.
राजघराने से हैं अदिति
अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था. एक्ट्रेस हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं. अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी के राजा थे. यही कारण है कि अदिति ने इस खास मंदिर को शादी के लिए चुना.
क्या है मंदिर की खासियत-
अगर तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर की बात करें तो इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था. इस मंदिर को विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय श्रीरंगम के सपने में आकर भगवान विष्णु ने बनवाने को कहा था. जिसके बाद राजा ने राज्य में रत्न पुष्पकर्णी झील के पास मंदिर का निर्माण करवाया था.
ये भी पढ़ें: