scorecardresearch

Happy Birthday Ameesha Patel: कांग्रेस के मशहूर नेता की पोती, गोल्ड मेडलिस्ट और परिवार से पैसे के लिए विवाद, ऐसी है अमीषा की निजी लाइफ

Ameesha Patel Birthday: अमीषा पटेल बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा और छा गईं. फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' से अमीषा पटेल लोगों के बीच सकीना के नाम से फेमस हो गईं. इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ सनी देओल की जोड़ी खूब पसंद की गई.

एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक्ट्रेस अमीषा पटेल
हाइलाइट्स
  • 9 जून 1976 को गुजराती परिवार में हुआ अमीषा पटेल का जन्म

  • इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं अमीषा पटेल

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और छा गईं. अमीषा पटेल की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' को दर्शकों ने खूब पंसद किया. इसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रौशन के साथ थी. अमीषा पटेल एक प्रोड्यूसर भी हैं. अमीषा पटेल ने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं.

अमीषा पटेल का बचपन-
अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 को महाराष्ट्र के एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम अमित पटेल है और उनकी मां का नाम आशा पटेल है. अमीषा पटेल के भाई अश्मीत पटेल भी एक्टर और मॉडल हैं. अमीषा फेमस वकील और राजनीतिज्ञ रजनी पटेल की पोती हैं, जो बॉम्बे के कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष थे. अमीषा ने 5 साल की उम्र में भरतनाट्यम का डांस सिख लिया था. उनका नाम उनके माता-पिता के नाम से मिलकर बना है. अमीषा पटेल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई. इसके बाद वो अमेरिका से ग्रेजुएशन किया. अमीषा पटेल पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थीं. वो इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडिलिस्ट हैं. 

बॉलीवुड में इंट्री-
अमीषा पटेल ने थिएटर में भी काम किया था. उसके बाद उन्होंने टीवी विज्ञापनों में काम किया. साल 2000 में उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई. पहली फिल्म से ही अमीषा पटेल बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हो गईं. अमीषा पटेल के पिता और राकेश रौशन दोस्त थे. कहा जाता है कि इसकी वजह से उनको 'कहो ना प्यार है' में काम करने का मौका मिला.

'गदर' से जुड़ा किस्सा-
साल 2001 में अमीषा पटेल ने गदर-एक प्रेम कथा में एक्टिंग की. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल के साथ अभिनय किया. इस फिल्म में अमीषा की कास्टिंग को लेकर एक किस्सा जुड़ा है. इस फिल्म में मेन एक्ट्रेस के रोल के लिए 500 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था. जिनमें से 22 लड़कियों को चुना गया था. इसके बाद 12 घंटे के ऑडिशन के बाद अमीषा को लीड रोल के लिए चुना गया. बॉक्स ऑफिस में गदर ने सफलता से झंडे गाड़ दिए. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हुई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

अमीषा का फ्लॉप दौर-
गदर की सफलता के बाद अमीषा पटेल की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुई. जिसमें यह जिंदगी का सफर, आप मुझे अच्छे लगने लगे, क्रांति, ये है जलवा शामिल है. एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती गईं. उनकी 'हमराज' फिल्म को दर्शकों ने थोड़ा पसंद किया. लेकिन इसके बाद  परवाना और पुड़िया गीते फ्लॉप साबित हुई. साल 2006 में अमीषा पटेल ने 6 फिल्मों में एक्टिंग की. ये सभी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं. अमीषा पटेल की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

अमीषा पटेल को सम्मान-
साल 2001  में 'कहो ना प्यार है' के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. इसके बाद इसी फिल्म के लिए फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अमीषा पटेल को ही मिला. साल 2002 में गदर फिल्म के लिए स्पेशल परफॉरमेंस अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

अमीषा की लव लाइफ-
अमीषा पटेल और निर्देशक विक्रम भट्ट की लव स्टोरी ने भी सुर्खियां बटोरी थी. बताया जाता है कि दोनों करीब 5 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे. लेकिन पारिवारिक समस्याओं के चलते दोनों को अलग होना पड़ा. कहा जाता है कि विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप से मिले दर्द से उबरने के लिए उन्होंने शराब का सहारा भी लिया. इसके बाद बिजनेसमैन कनव पूरी से उनके अफेयर की खबरें सामने आई. हालांकि साल 2010 में अमीषा पटेल ने साफ कर दिया कि कनव पूरी के साथ उनका कोई रिलेशन नहीं है. 

परिवार से विवाद-
बिजनेस को लेकर अमीषा पटेल का पिता के साथ विवाद भी सुर्खियों में रहा. अमीषा के पिता ने उनके 120 मिलियन रुपए का इस्तेमाल बिजनेस में किया था. जिसको लेकर दोनों में अनबन हो गई. अमीषा पटेल के साथ अपने भाई अश्मीत पटेल के साथ भी रिश्ते खराब रहे. हालांकि साल 2009 में दोनों में सुलह हो गई.

ये भी पढ़ें: