जीनत अमान गुजरे जमाने की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह 70 के दशक की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस मानी जाती थीं और उन्होंने कई सालों तक सेक्स सिंबल के तौर पर बॉलीवुड पर राज किया. अभिनेत्री ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और यादों की बारात, सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन, भोपाल एक्सप्रेस और कई अन्य सफल फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
जीनत अमान का जन्म मुंबई में हुआ और उनकी स्कूली शिक्षा पंचगनी में हुई. आगे की पढ़ाई के लिए वह लॉस एंजिल्स में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय चली गईं. उनका पालन-पोषण अमेरिका में और फिर बाद में यूरोप में हुआ. जीनत के पिता अमानतुल्लाह बॉलीवुड में स्क्रिप्ट राइटर थे. जब जीनत महज 13 साल की थीं तब उनका निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने अपने नाम के साथ अमन जोड़ा. उनके पिता ने पाकीज़ा और मुग़ल-ए-आज़म जैसी फिल्मों की के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग की थी.
पत्रकारिता के बाद की मॉडलिंग
पढ़ाई अधूरी रह जाने के बाद जीनत ने फेमिना मैगजीन के लिए लिखने का काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी. फैशन मैगजीन में काम करने के दौरान ही मॉडलिंग के प्रति उनका झुकाव हुआ. इसके बाद वो मॉडलिंग करने लगीं. खूबसूरत होने की वजह से जीनत को पॉजिटिव रिस्पांस भी मिलता रहा और वो मॉडलिंग के फील्ड में आगे बढ़ती गईं. 19 साल की उम्र में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल के खिताब भी अपने नाम किए. जीनत ये खिताब जीतने वाली पहली साउथ एशियाई महिला बनीं. इसके बाद वो देश-विदेश, हर जगह की मैगजीन कवर पर छा गईं.
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ जुड़ा नाम
शुरुआत में जीनत की कुछ फिल्में सिल्वर स्क्रीन उतना कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में मशहूर सेक्स सिंबल के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 70 के दशक में जीनत की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह करीब हर फिल्मी मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई देती थीं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी जीनत अमान का नाम जोड़ा गया था.
पति मारते-पीटते थे
जीनत ने अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, जितेंद्र, देव आनंद, राजेश खन्ना के साथ फिल्में की. उन्होंने 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी की, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन सुखद नहीं रहा. पति की बीमारी और दो बच्चों-जहान व अजान के पालन-पोषण के लिए उन्हें सिनेमा से दूरी बनानी पड़ी. कई जगह रिपोर्ट्स थीं कि जीनत के पति मजहर उन्हें मारते-पीटते थे. साल 1988 में मजहर का बीमारी के कारण निधन हो गया.
उधार लिए थे कपड़े
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कुछ सीक्रेट शेयर किए थे. जीनत ने बताया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सिंगापुर में शादी की थी. साथ ही उन्होंने ये सीक्रेट भी शेयर किया कि फंक्शन में पहने हुए उनके अधिकतर कपड़े उधार लिए होते हैं. इस बात का हवाला देते हुए उन्होंने यंग जेनरेशन से कहा कि वो दिखावे के चक्कर में पैसों की बर्बादी न किया करें. उन्होंने कहा कि उधार लेने में कोई बुराई नहीं है.
देव आनंद ने दिया बहन का रोल
जीनत अमान देव आनंद को अपना स्टार मेकर मानती हैं. जीनत ने बताया कि उनकी फिल्म हलचल से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई थी. वो परिवार सहित देश छोड़ने वाली थी कि तभी उनके पास एक कॉल आया. ये कॉल देव आनंद साहब की तरफ से था. उन्होंने जीनत को फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा ऑफर की. इस फिल्म के बाद जीनत रातों-रात स्टार बन गईं. जीनत ने बताया कि उनके और देव आनंद के बीच 30 साल का फासला था. शायद इसी वजह से उन्होंने जीनत को हरे रामा हरे कृष्णा में अपनी बहन का रोल दिया था. साल 1970 में आई फिल्म हलचल जीनत अमान की पहली फिल्म थी. फिल्ममेकर ओ पी रल्हन ने उन्हें एक छोटी सी भूमिका दी थी. जीनत उस वक्त अपना बैग पैक करके माल्टा जाने की तैयारी कर रही थीं, उस वक्त उन्हें देव साहब का कॉल आया. देव आनंद ने जीनत को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया.
हरे रामा-हरे कृष्णा के हिट होने के बाद देव साहब ने उनके लिए और स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी. उन्होंने मुझे 1973 की फिल्म 'हीरा पन्ना' ऑफर की. हीरा पन्ना में जीनत अमान को राखी( फिल्म में देव आनंद की लवर) की बहन का रोल दिया. इस फिल्म ने एक और धमाका कर दिया.