
राजेश खन्ना हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार हैं. राजेश खन्ना ने कई सारी बेहतरीन फिल्में दीं. एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना की लगातार 17 फिल्में हिट हुईं थीं. राजेश खन्ना ने 180 से ज्यादा फिल्में की.
सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने तीन बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना की पीछे लोगों की भीड़ लगी रहती थी. राजेश खन्ना की एक झलक पाने के लिए लड़कियां तो फिदा रहती थीं लेकिन इस सुपरस्टार का आखिरी समय अच्छा नहीं था.
राजेश खन्ना का देहांत 2012 में हुआ था. उस समय राजेश खन्ना 69 साल के थे. राजेश खन्ना अपने आखिरी समय में पूरे दिन रोते रहते थे. इस बात का खुलासा राजेश खन्ना की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी (Anita Advani) ने किया.
आखिरी वक्त में काका
अनीता आडवाणी ने हाल ही में अवंति फिल्म्स को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में अनीता ने राजेश खन्ना के आखिरी वक्त के बारे में बताया. अनीता ने बताया, आखिरी साल में उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था. मैंने उनको कभी ऐसे नहीं देखा था. अनीता ने कहा कि वो पूरे दिन रोते रहते थे.
अनीता ने बताया कि ऐसा लगता था कि वो मौत को बुला रहे हैं. जब वो नेगेटिव बातें करते थे तो मैं उनसे लड़ती थी. अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना के आखिरी समय में उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटी ट्विंकल खन्ना उनसे मिलने आया करती थीं. मैंने उनके लिए खुश थी.
अधूरी रह गई आखिरी इच्छा
इंटरव्यू में अनीता आडवाणी ने बताया कि राजेश खन्ना अपने घर आशीर्वाद को म्यूजियम में बदलना चाहते थे. उस समय राजेश खन्ना के पास घर बेचने के लिए 150 करोड़ का ऑफर भी आया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
अनीता ने कहा कि राजेश खन्ना चाहते थे कि ये म्यूजियम सौ साल तक चले लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. राजेश खन्ना की मौत के बाद इस बंगले को ध्वस्त कर दिया गया. अनीता आडवाणी ने बताया, जब घर गिरा तो मैं भी उसके साथ मर गई.
डिंपल-ट्विंकल आती थी मिलने
साल 2013 में रैडिफ को दिए इंटरव्यू में अनीता आडवाणी ने बताया कि राजेश खन्ना की मौत के एक साल पहले उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल और रिंकी मिलने आने लगी थीं. वो घंटों उनके साथ वक्त बिताया करती थीं. मैं उनको बताया करती थी कि कौन-सी चीज कहां पर रखी है?
अनीता आडवाणी ने बताया, मैं राजेश खन्ना के लिए काफी खुश थी कि उनकी फैमिली मिलने आई. उनकी हेल्थ लगातार गिर रही थी. अनीता ने कहा, डॉक्टर्स ने हमें बताया कि वो कभी भी जा सकते हैं. उन्हें भ्रम होने लगा था. वो चीजों को समझ नहीं पा रहे थे.