लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत में कुछ दिन पहले सुधार हुआ था लेकिन, अभी एक बार फिर अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है.
दरअसल, 92 साल की लता मंगेशकर को कुछ समय पहले कोरोना और निमोनिया हो गया था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इसके बाद उनकी सेहद में सुधार आया था लेकिन, अब फिर उनकी सेहत बिगड़ गई है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत ने बताया कि अभी उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही देखरेख में रखा जाएगा.
6-7 दिन पहले ही हुआ था सेहत में सुधार
6-7 दिन पहले ही लता मंगेशकर को तबीयत में सुधार होने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था. हालांकि वह आईसीयू में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में थी. वह 8 जनवरी से अस्पताल में हैं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है
भारत रत्न से सम्मानित हैं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा में सबसे महान प्लेबैक सिंगर्स में से एक माना जाता है. लता मंगेशकर को 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिल चुका है. इसके अलावा लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: