रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शुरुआती हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई करने वाली सातवीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ने 3 दिनों में हिंदी बेल्ट में 105.50 करोड़ रुपये से लेकर 106.50 करोड़ रुपये की कमाई की. हिंदी फिल्म की लिस्ट में यह अब तक का तीसरा या चौथा सबसे बड़ा सप्ताहांत रिकॉर्ड है. यह क्लेक्शन फिल्म सुल्तान (105.60 करोड़ रुपये) के समान रेंज में है. अंत में ब्रह्मास्त्र का फाइनल कलेक्शन बताएगा कि यह अब तक की तीसरी या चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनेगी.
वहीं अगर इस लिस्ट में साउथ डब वर्जन की फिल्मों को भी शामिल कर लिया जाए, तो ब्रह्मास्त्र तीन दिनों में शतक बनाने वाली आठवीं बॉलीवुड फिल्म होगी. फिल्म ने तीन दिन में 119 से 120.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले संजू का रिकॉर्ड वीकेंड (119.35 करोड़ रुपये) रहा था. ब्रह्मास्त्र ने साउथ डब वर्जन में लगभग 13.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तेलुगु सबसे आगे है.
मार्वेल की कर रही बराबरी
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी कारोबार उत्साहजनक है क्योंकि वैश्विक सप्ताहांत में ब्रह्मास्त्र का कुल अनुमान 210 करोड़ रुपये है. अब निगाहें महत्वपूर्ण सोमवार की परीक्षा पर हैं और आगे सुरक्षित यात्रा के लिए ब्रह्मास्त्र को हिंदी बेल्ट में कम से कम 15 करोड़ रुपये की कमाई करना जरूरी है. अब तक फिल्म ने मार्वल सुपरहीरो फिल्म की तरह प्रदर्शन किया है और बिजनेस में बड़े उछाल दूसरे वीकेंड में फिर से आएंगे. लक्ष्य सोमवार को 15 करोड़ रुपये का है, और एडवांस बुकिंग के साथ-साथ चर्चा फिल्म को इस संख्या को प्राप्त करने का एक शॉट देती है.
ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म है जिसने अपने शुरुआती सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि आलिया भट्ट इस क्लब में पहली बार शामिल हुई हैं. सप्ताहांत में भी रणबीर कपूर ने अपने करियर में छठी बार एक ही दिन में 30 करोड़ रुपये या उससे अधिक की कमाई की है. यह सलमान खान (20 बार) और आमिर खान (9 बार) के बाद एक अभिनेता के लिए तीसरी बेस्ट उपलब्धि है.
100 करोड़ वीकेंड क्लब में शामिल फिल्में
फिल्में | कमाई |
बजरंगी भाईजान | 101.50 करोड़ रुपए |
सुल्तान | 105.60 करोड़ रुपये |
दंगल | 104.60 करोड़ रुपये |
टाइगर जिंदा है | 115 करोड़ रुपये |
रेस 3 | 100.75 करोड़ रुपये |
संजू | 119.35 करोड़ रुपये |
ब्रह्मास्त्र | 105.50 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये - साउथ डब सहित) |