बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोविड -19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) हो गईं हैं. 92 वर्षीय गायिका को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy hospital) में भर्ती कराया गया है. बता दें, नवंबर 2019 में वायरल चेस्ट कंजेशन के कारण लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में वे संक्रमण से उबर गईं थीं.
भतीजी ने दी जानकारी
आपको बता दें, दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि सबसे पहले उनकी भतीजी रचना ने की है. रचना ने बताया कि लता मंगेशकर को कोविड-19 के कुछ मामूली सिम्प्टम थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल लाया गया है. फिलहाल उनकी हालत एकदम ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है.
सबसे महान प्लेबैक सिंगर में से एक हैं लता मंगेशकर
गौरतलब है कि लता मंगेशकर को भारतीय सिनेमा में सबसे महान प्लेबैक सिंगर में से एक माना जाता है. लता मंगेशकर को 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिल चुका है. लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं.