scorecardresearch

Animal का Box Office पर जलवा कायम, Ranbir Kapoor की फिल्म ने 16वें दिन की इतने करोड़ की कमाई, अब तक अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

Animal Box Office Report Day 16: 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई एनिमल फिल्म को लेकर फैंस में अभी भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की कमाल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. यही वजह है कि यह मूवी हर रोज कमाई का रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

Animal Film Animal Film
हाइलाइट्स
  • एनिमल में देशभर में तीसरे शनिवार को कमाए 13 करोड़ रुपए

  • रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने फिल्म में की है कमाल की एक्टिंग 

एनिमल फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म देश के साथ विदेश में भी बंपर कमाई कर रही है. रणबीर कपूर की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक लगातार सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. आइए जानते हैं 16वें दिन मूवी ने कितना कलेक्शन किया.

अभी भी दर्शकों की पहली पसंद है एनिमल
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल रिलीज के तीसरे हफ्ते में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म कहानी से लेकर इसके गाने तक लोगों के दिल में घर कर गए हैं. पहले हफ्ते में यह फिल्म 337.58 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी. वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 139.26 करोड़ बटोर कर दिग्गजों को भी हैरान कर दिया था. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

एनिमल ने अब तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए कमाए
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन (तीसरे शनिवार 16 दिसंबर को) को ग्लोबली 19 करोड़ 76 लाख रुपए की कमाई की. अब इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 817.36 करोड़ रुपए हो चुका है.

देशभर में तीसरे शनिवार को कमाए इतने करोड़
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एनिमल फिल्म ने तीसरे शनिवार को 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 498 करोड़ 14 लाख रुपए हो चुका है. शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 22.14% थी. रविवार 17 दिसंबर को यह फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी. तीसरे रविवार को एनिमल फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है.

डोमेस्टिक कलेक्शन इतना पहुंचा
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो एनिमल फिलहाल 498.14 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर 525.45 करोड़ रुपए कमाने वाली सनी देओल की फिल्म गदर-2 है.  गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एनिमल को अभी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 27.31 करोड़ और कमाने होंगे. 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में एनिमल इस स्थान पर
दंगल फिल्म 1968.03 करोड़ रुपए कमाई के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर 1148.32 करोड़ के साथ जवान, बजरंगी भाईजान 918.18 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर, सीक्रेट सुपरस्टार 875.78 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर, एनिमल 817.36 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर, पीके 769.89 करोड़ के साथ 6वें नंबर, गदर 2 फिल्म 691.08 करोड़ के साथ 7वें, सुल्तान 614.49 करोड़ के साथ 8वें और संजू फिल्म 586.85 करोड़ के साथ 9वें स्थान पर है.

सबसे ज्यादा डोमेस्टिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्में
1. जवान- 643.87 करोड़ रुपए.
2. पठान- 543.05 करोड़ रुपए.
3. गदर 2- 525.45 करोड़ रुपए.
4. एनिमल- 498.14 करोड़ रुपए.
5. दंगल- 387.38 करोड़ रुपए.

एनिमल ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स
1. एनिमल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली A रेटेड फिल्म बन गई है.
2. एनिमल फिल्म दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
3. एनिमल फिल्म रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
4. एनिमल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है.
5. एनिमल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-हॉलिडे रिलीज फिल्म है.
6. एनिमल किसी और फिल्म से क्लैश होकर भी पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का इतना रहा कलेक्शन
सैम बहादुर फिल्म एनिमल के तूफान के आगे अपने कंटेंट के दम पर सिनेमाघरों में टिके रहने में कामयाब रही है. फिल्म में विक्की कौशल की अदाकारी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. मेघना गुलजार के साथ इससे पहले वे राजी में काम कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर अब तक अच्छी कमाई करने में सफल रही है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 38.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे हफ्ते में इसने 25.8 करोड़ का बिजनेस किया था. तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. तीसरे शनिवार को फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार अब 71.6 करोड़ हो गया है. माना जा रहा है कि 17वें दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.

शाहरुख की डंकी और प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार 16 दिसंबर को शुरू हुई. पहले दिन इसने एडवांस बुकिंग के जरिए 1 करोड़ 24 लाख रुपए कमा लिए. साउथ अभिनेता और बाहुबली फेम प्रभास की सालार फिल्म ने सभी भाषाओं में एडवांस बुकिंग के जरिए 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. हिंदी में इस फिल्म के 67 शोज के 972 टिकट बिके हैं, जिससे इसने 2.06 लाख रुपए की कमाई की है. फिल्म के टोटल 867 शोज के 51 हजार 280 टिकट बिके हैं.