
ऑनलाइन वेबसाइट और शॉपिंग ऐप आमतौर पर अपनी चीजों को प्रमोट करने और बेचने के लिए नए-नए तरीके अपनाती हैं. हालांकि, कभी-कभी, कुछ उत्पाद ग्राहकों के साथ अच्छी तरह से नहीं बैठते हैं. इसी तरह की एक घटना में एक कंपनी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 'डिप्रेशन' का जिक्र करने वाली एक टी-शर्ट निकाली. यह टीशर्ट सुशांत सिंह राजपूत के किसी फैन ने देख ली जिसके बाद से ये पूरा बवाल मचा.
टी-शर्ट में SSR की एक फोटो छपी है और उसमें लिखा है के साथ लिखा था, 'Depression is like Drowing' (डिप्रेशन डूबने जैसा है) शेयर किए जाने के तुरंत बाद, ये तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और लोग #boycottflipkart के साथ इसे शेयर करने लगे.
यूजर्स ने निकाला गुस्सा
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सुशांत की दुखद मौत के सदमे से अभी देश बाहर नहीं निकला है. हम न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे. फ्लिपकार्ट को अपने इस कृत्य पर शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. #BoycottFlipkart”.एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "एक मृत आत्मा को खींचकर और विशिष्ट तस्वीर को 'अवसाद' के रूप में लेबल करना! यह कैसी सस्ती मार्केटिंग है?”
नाराजगी के बाद, ऐसा लगता है कि फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट से टी-शर्ट को हटा दिया है. सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हो गया था. वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे.
रिया पर लगा ड्रग्स देने का आरोप
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हाल ही में सुशांत की मौत से संबंधित एक मामले में चार्जशीट का मसौदा दायर किया और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कथित तौर पर उनके लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया. ड्राफ्ट चार्जशीट रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 34 आरोपियों के खिलाफ दायर की गई है. चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि रिया सुशांत के लिए गांजा खरीदती थी और इसे उन तक पहुंचाती थी.