scorecardresearch

कश्मीर में बर्फीले पहाड़ों पर बिहू मना रहे हैं BSF के जवान, इंटरनेट पर छाया वीडियो, लोगों ने किया जज़्बे को सलाम

बीएसएफ जवानों का एक बड़ा ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में जवानों के एक समूह को पहाड़ों में बिहू मनाते हुए और किसी लोक गीत पर नाचते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो क्लिप को सीमा सुरक्षा बल कश्मीर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है.

Capture from Video Capture from Video
हाइलाइट्स
  • माइनस तापमान में भी नाच रहे हैं जवान

  • बर्फीले पहाड़ों पर मना रहे हैं बिहू

बीएसएफ जवानों का एक बड़ा ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में जवानों के एक समूह को पहाड़ों में बिहू मनाते हुए और किसी लोक गीत पर नाचते हुए देखा जा सकता है. 

इस वीडियो क्लिप को सीमा सुरक्षा बल कश्मीर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. क्लिप में जवान जिस तरह से डांस कर रहे हैं, वह उनके जज़्बे और कठिन से कठिन मौसम में भी उनके अटल धैर्य को दिखाता है. 

वीडियो में सैनिकों को बिहू के मौके पर नाचते-गाते देखा जा सकता है. बिहू जनवरी और फरवरी में असम और उत्तर-पूर्वी भारत में मनाया जाने वाला फसल उत्सव है. 

माइनस तापमान में भी नाच रहे हैं जवान: 

इस वीडियो को कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शूट किया गया है. जहां फ़िलहाल तापमान माइनस में है. लेकिन इन जवानों को देखकर लगता है कि इन पर ठंड का कोई असर नहीं पड़ता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “पहाड़ और बर्फ के पहाड़, अंधाधुंध बर्फ़ीला तूफ़ान, ठंडा तापमान, #LoC पर 24 घंटे चौकसी का स्ट्रेस, घरों से दूरी; यह सब भी #केरन सेक्टर के #ForwardArea FDL में बीएसएफ सैनिकों को डांस करने और #Bihu मनाने से नहीं रोक पाया.”

इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जो आप इन ट्वीट्स में पढ़ सकते हैं.