scorecardresearch

World Environment Day 2022: दिया मिर्जा से लेकर अमिताभ बच्चन तक, ये सेलेब्स हैं पर्यावरण को लेकर बेहद जागरूक

पर्यावरण संरक्षण एक ऐसा मुद्दा है, जिसको लेकर हर किसी को सजग रहना जरूरी है. दुनिया भर में हर किसी को पर्यावरण को बचाने के लिए अपना योगदान देना जरूरी है. वहीं बॉलीवुड में भी ऐसी कई हस्तियां हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल जीवन और प्रकृति के संरक्षण को बारे में बात करती रहती हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हाइलाइट्स
  • दीया मिर्जा पहली यूएनईपी गुडविल ऐंबैसडर हैं

  • आमिर खान चला रहे हैं वॉटर फाउंडेशन एनजीओ

विश्व पर्यावरण दिवस 2022: पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने और जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. हर साल संयुक्त राष्ट्र का एक सदस्य देश विश्व पर्यावरण दिवस का मेजबान देश बन जाता है और इस साल यह स्वीडन है. इस साल का पर्यावरण दिवस का थीम "ओनली वन अर्थ" है. ये थीम संयुक्त राष्ट्र ने 50 साल पहले 1972 में मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन पर शुरू किया गया था. 

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव दुनिया के कई हिस्सों में व्यापक रूप से देखा जा रहा है, इसलिए हर किसी को पर्यावरण को बचाने के लिए अपना योगदान देना जरूरी है. फिल्म इंडस्ट्री में भी कई हस्तियां पर्यावरण के अनुकूल जीवन और प्रकृति के संरक्षण को बारे में बात करते रहते हैं, और यहां तक की उस पर काम भी करती है. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे सेलेब्स पर जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पहल की है.

1. दीया मिर्जा
दीया मिर्जा भारत के लिए पहली यूएनईपी गुडविल ऐंबैसडर (UNEP Goodwill Ambassador) हैं. वह पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण के लिए काम कर रही हैं और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा दे रही हैं. वह वन्यजीव संरक्षण (wildlife conservation) कार्यक्रमों का भी समर्थन कर रही हैं और 2017 में उन्हें भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के लिए एंबेसडर के रूप में भी नामित किया गया था.

2. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की ग्लोबल एंबेसडर हैं. प्रियंका अक्सर पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर बात करती रहती हैं. यहां तक की प्रियंका कई सारे संरक्षण के प्रयासों का भी समर्थन करती रहती हैं. वो अक्सर पर्यावरण को लेकर चैरिटी भी करती रहती हैं. यहां तक उन्होंने 2011 में झारखंड के बिरसा बायोलॉजिकल पार्क में एक बाघिन और 2012 में एक शेरनी को गोद लिया था.

3. आमिर खान
आमिर खान उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों में नियमित रूप से योगदान देते रहे हैं. यहां तक आमिर खान ने वॉटर फाउंडेशन नाम का एक एनजीओ भी खोला है, जो महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वाटरशेड प्रबंधन और सूखे की रोकथाम की दिशा में काम करता है.

4. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार न केवल पैडमैन, और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी अपनी फिल्मों के साथ सामाजिक कारणों के बारे में बात करते रहे हैं, बल्कि वह पर्यावरण के अनुकूल जीवन को भी बढ़ावा दे रहे हैं. वह केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत पहल का समर्थन करते रहे हैं. वह मुंबई में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम के स्वच्छता अभियान का हिस्सा रहे हैं.

5. अमिताभ बच्चन
सदी के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कई सारे सोशल और हेल्थ के मुद्दों के बारे में बात करते रहे हैं. इसके अलावा वो पर्यावरण के मुद्दों को लेकर भी उतने ही सजग हैं. वह स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं. वो इन चीजों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर लोगों को जागरूक करते रहते हैं. 2020 में विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने 'जलवायु के प्रति जागरूक रहने और परिवारों और समुदायों के अंदर जागरूकता पैदा करने' का संकल्प लिया था.