scorecardresearch

Ne Zha 2 Success: इस चीनी एनिमेटेड फिल्म ने 23 दिन में कमाए 14 हजार करोड़, जानिए किन फैक्टर्स ने दिलाई सफलता

Ne Zha 2 फिल्म अब तक की आठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है और आने वाले हफ़्तों में इसकी टॉप पांच में शामिल होने की उम्मीद है.

Ne Zha 2 now ranks 8th on the global all-time box office list Ne Zha 2 now ranks 8th on the global all-time box office list
हाइलाइट्स
  • चीनी माइथोलॉजी पर आधारित है फिल्म

  • सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल

चीनी एनिमेटेड फिल्म, 'ने झा 2' रिलीज के बाद से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार करोड़ का कलेक्शन किया है. जिससे यह दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है. इसने 2024 की इनसाइड आउट 2 को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही, इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म है. 

यह फिल्म अब तक की आठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है और आने वाले हफ़्तों में इसकी टॉप पांच में शामिल होने की उम्मीद है. इस हफ़्ते की शुरुआत में फिल्म के IMAX वर्ज़न ने 106 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई की. यह कमाई एवेंजर्स: एंडगेम के 83 मिलियन डॉलर से ज़्यादा थी और यह चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली IMAX रिलीज़ बन गई है. 

किस बारे में है यह फिल्म  
डायरेक्टर जियाओजी के निर्देशन में बनी फिल्म ने झा 2 का पहला पार्ट 'ने झा' साल 2019 में आया था. यह फिल्म क्लासिक उपन्यास 'इन्वेस्टीचर ऑफ द गॉड्स' पर आधारित है. यह फिल्म एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसके निर्माण में 138 एनीमेशन स्टूडियो के 4,000 से अधिक लोगों ने काम किया. फिल्म की कहानी महान लीडर ने झा पर आधारित है, जो चेन्तांगगुआन के किले की रक्षा के लिए ड्रैगन किंग्स से लड़ता है. 29 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को आलोचकों से बहुत सकारात्मक समीक्षा मिली है. 

किन फैक्टर्स से मिली ग्लोबल सफलता 
बात अगर फिल्म की इतनी बड़ी सफलता की करें तो इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है कि यह फिल्म चीनी माइथोलॉजी पर बनी है. फिल्म के हीरो से लोग रिलेट कर पा रहे हैं. नानजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी में फिल्म रिसर्चर और एसोसिएट प्रोफेसर झांग पेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि फिल्म की सफलता में कई बातों का योगदान है, जिनमें हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन, एडवांस टेक्निक, कल्चरल मीनिंग्स और अच्छी मार्केटिंग शामिल है. 

सम्बंधित ख़बरें

एक एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म की कहानी को ऐसे बुना गया है कि यह दुनियाभर के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ी लग सकती है. अगर कल्चर को कंटेंट में बुनकर ग्लोबल लेवल के लिए बनाया जाए तो इस तरह की सफलता मिलना लाज़मी है. वहीं, ब्रिसबेन में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता पीटर ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि ने झा 2 एनीमेशन क्वालिटी के लिए एक स्टैंडर्ट सेट करती है जो बड़े पैमाने पर अलग है. पश्चिम देशों में पहले भी ऐसी ही क्वालिटी वाली फिल्में बनी हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. 

ये हैं दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 
ने झा 2 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मामले में आठवें नंबर पर है. ये हैं अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 8 फिल्में:  

  1. अवतार (2009)- 25 हजार करोड़
  2. अवेंजर्स एंड गेम (2019)- 23 हजार करोड़
  3. अवतार- द वे ऑफ वाटर (2022)- 19.9 हजार करोड़
  4. टाइटैनिक (1997)- 19 हजार करोड़
  5. स्टार वॉर्स द फोर्स अवेकेंस (2015)-17 हजार करोड़
  6. अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर (2018)- 17 हजार करोड़
  7. स्पाइडर मैन- नो वे होम (2021)- 16 हजार करोड़
  8. ने झा 2 (2025)- 14 हजार करोड़