scorecardresearch

न ओवर प्राइज.. न क्यू का झंझट! यहां जाकर सस्ते में देख सकते हैं Coldplay बैंड का म्यूजिक कॉन्सर्ट

जनवरी में होने वाले कॉन्सर्ट की बुकिंग 22 सितंबर को शुरू हुई थी और चंद मिनटों में ही सभी शोज सोल्ड आउट हो गए. 

Coldplay Coldplay
हाइलाइट्स
  • अबू धाबी जाकर कॉन्सर्ट देखना फायदे का सौदा

  • अबू धाबी में कोल्डप्ले टिकट की कीमत कितनी है?

पॉप बैंड Coldplay के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट को लेकर मारा-मारी चल रही है. कोल्डप्ले के कई फैंस 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई होने वाले कॉन्सर्ट के लिए टिकट नहीं ले सके. करण जौहर जैसे बड़े सिलेब्रिटी को भी टिकट नहीं मिल पाई.

अगर आप Coldplay के बहुत बड़े फैन हैं और ये कॉन्सर्ट मिस नहीं करना चाहते हैं तो अबू धाबी जाकर भी ये शो देख सकते हैं. कोल्डप्ले 11, 12 जनवरी, 2025 को अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी म्यूजियम में परफॉर्म करेगा. टिकटों की प्री सेलिंग 25 सितंबर को शुरू हुई थी, इस बुकिंग में केवल चार टिकटें ही बुक हो सकती थीं. इस कॉन्सर्ट टिकट की जनरल सेल 27 सितंबर, 2024 को शुरू होगी. फैंस इसे बैंड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

अबू धाबी जाकर कॉन्सर्ट देखना फायदे का सौदा
अब सवाल यह उठता है कि क्या मुंबई के मुकाबले अबू धाबी में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट देखना सस्ता हो सकता है, तो हमारा जवाब है हां. भारत में टिकट की कीमतें 2,500, 3,000, 3,500, 4,000, 4,500, 9000, 9500 और 12,500 और 35,000 तक हैं. जो टिकट 4,000 में बिकने चाहिए, रिपोर्ट्स हैं कि वो साढ़े सात लाख में बेचे जा रहे हैं. वहीं अबू धाबी में होने वाले कॉन्सर्ट के एख टिकट की औसत कीमत 4438 रुपये है.

ऐसे में अगर आप 10 जनवरी को राउंड ट्रिप के साथ नई दिल्ली से अबू धाबी की फ्लाइट लेते हैं तो खर्च लगभग 20,720 होगा. इसी तरह मुंबई से अबू धाबी की राउंड ट्रिप लगभग 16,520 की पड़ेगी. ट्रैवल, फूड और टिकट की लागत को मिलाकर देखें तो अबू धाबी जाकर शो देखना फायदे का सौदा हो सकता है.

Concert
Concert/Getty

अबू धाबी में कोल्डप्ले टिकट की कीमत कितनी है?

स्टैंडर्ड सिटिंग: एईडी 195 (₹4438.85)

ब्रॉन्ज सेक्शन: एईडी 295 (₹6715.18)

सिल्वर सेक्शन: AED 495 ( ₹11267.85)

गोल्ड सेक्शन: AED 595 ( ₹13544.18)

रूबी सेक्शन: एईडी 695 ( ₹15820.51)

प्रीमियम सेक्शन: AED 995 ( ₹22649.51)

जनरल एडमिशन स्टैंडिंग: एईडी 395 ( ₹8991.51)

रिस्ट्रिक्टेड व्यू: एईडी 395 (₹8991.51)

डीलक्स एक्सपीरिएंस: AED 1,495 ( ₹34031.17)

अगर आप Coldplay के कट्टर फैन हैं और कॉन्सर्ट देखना ही चाहते हैं तो इंडिया में लाखों की टिकट खरीदने से अच्छा है अबू धाबी जाकर कॉन्सर्ट देखना. कोल्डप्ले 11 और 12 जनवरी, 2025 को कॉन्सर्ट करेगा.

Concert/Getty
Concert/Getty

बुकमायशो ने जारी किया बयान
ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है. बुकमायशो ने टिकट स्कैल्पिंग को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है, “बुकमायशो का भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 की रीसेलिंग के मकसद से वियागोगो और गिंसबर्ग जैसे किसी भी टिकट बेचने/रीसेलिंग प्लेटफॉर्म या तीसरे पक्ष के व्यक्तियों के साथ कोई संबंध नहीं है.” बुकमाय शो ने इन प्लेटफॉर्म्स से टिकट न खरीदने की अपील की और नकली टिकट व वित्तीय नुकसान के जोखिम के बारे में चेतावनी दी है.

इंडिया में होने जा रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट
कोल्डप्ले बैंड ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ वर्ल्ड टूर के लिए भारत आ रहा है. बैंड मुंबई के डी.वाय.पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को परफॉर्म करेगा. शुरुआत में भारत में महज 2 दिन कॉन्सर्ट होने वाला था, हालांकि फैंस का क्रेज देखते हुए कोल्डप्ले ने 2 की जगह 3 दिन परफॉर्मेंस देने की अनाउंसमेंट की है. दिलजीत दोसांझ के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट दो गुने-तीन गुने दामों में बिके हैं. कई लोगों ने इसे ब्लैक में खरीदा है. दिल-लुमिनाटी टूर के तहत दिलजीत भारत के 10 शहरों में जाएंगे. इनके टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं.