scorecardresearch

बॉलीवुड में कोरोना का प्रकोप, कोविड की चपेट में एकता कपूर जॉन एब्राहम संग कई सितारे

अमृता अरोड़ा और करीना कपूर के बाद अब बॉलीवुड डॉयरेक्टर एकता कपूर, सुपर विलेन प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा, बॉलीवुड के देसी बॉय जॉन एब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल भी अब कोविड की चपेट में आ चुके हैं.

बॉलीवुड में कोरोना का प्रकोप बॉलीवुड में कोरोना का प्रकोप
हाइलाइट्स
  • कोविड पॉजिटिव हुईं एकता कपूर

  • पत्नी संग जॉन एब्राहम हुए कोरोना पॉजिटिव

  • प्रेम चोपड़ा भी हुए कोरोना पॉजिटिव

देश के साथ-साथ बॉली जगत में भी अब कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. अमृता अरोड़ा और करीना कपूर के बाद अब बॉलीवुड डॉयरेक्टर एकता कपूर, सुपर विलेन प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा, बॉलीवुड के देसी बॉय जॉन एब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल भी अब कोविड की चपेट में आ चुके हैं.

कोविड पॉजिटिव हुईं एकता कपूर
फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने सोमवार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. एकता कपूर ने लिखा कि, "सभी सावधानियां बरतने के बावजूद, मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि कृपया अपना चेकअप करा लें." हिना खान ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ," संजय कपूर, अर्सलान गोनी और एली गोनी ने भी उन्हें उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. श्वेता तिवारी ने कहा, ''उह... अपना ख्याल रखना और जल्दी ठीक हो जाना.'' 

पत्नी संग जॉन एब्राहम हुए कोरोना पॉजिटिव
वहीं इससे पहले दिन में, अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया था कि वो और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल भी कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तीन दिन पहले मैं एक शख्स के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव था. अब प्रिया और मुझे भी कोरोना हो गया है और हम दोनों घर पर क्वारंटीन हैं. हम किसी के भी संपर्क में नहीं हैं. हम दोनों का ही टीकाकरण हो चुका है और बहुत हल्के लक्षण हैं. आप सभी अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए. मास्क पहने रहिए."

प्रेम चोपड़ा भी हुए कोरोना पॉजिटिव
अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दंपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. डॉ. जलील पारकर के मुताबिक प्रेम और उमा को सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों को कुछ दिनों में छुट्टी मिल जाएगी. डॉ. पारकर ने एक बयान में कहा, "उन दोनों के शरीर में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल मिला है और वे अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं. उम्मीद है कि (उन्हें) एक या दो दिन में छुट्टी मिल जाएगी. 86 साल की उम्र में वह काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं."