scorecardresearch

सावधान! कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर हो रही हैं साइबर ठगी, पुलिस ने किया आगाह

नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने लोगों को इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की है. साइबर ठगों ने कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर ठगी का नया तरीका निकाला है. नोएडा जोन के डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में कई लोगों के पास कश्मीर फाइल्स नाम के लिंक आए और जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए.

कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर हो रही है साइबर ठगी, कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर हो रही है साइबर ठगी,
हाइलाइट्स
  • लोगों को डीसीपी ने किया सतर्क 

  • साइबर अपराधी फ्री फ़िल्म दिखाने का झांसा दे रहे हैं

इन दिनों देश विदेश में चारों तरफ कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा है. इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए. लेकिन अपराधी इसी फिल्म के लिंक की आड़ में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जी हां, कश्मीर फिल्म के नाम पर ठग लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. मोडस ऑपरेंडी के मुताबिक यह साइबर ठग लोगों को फ्री फिल्म दिखाने का झांसा देकर मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं और उनके खातों से पैसे निकाल कर ठगी कर रहे हैं.

लोगों को डीसीपी ने किया सतर्क 

इस मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने लोगों को इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की है. साइबर ठगों ने कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर ठगी का नया तरीका निकाला है. नोएडा जोन के डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में कई लोगों के पास कश्मीर फाइल्स नाम के लिंक आए और जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए.

कैसे कर रहे हैं ठगी? 
 
साइबर अपराधी फ्री फ़िल्म दिखाने का झांसा दे रहे हैं और मोबाइल फोन पर लिंक भेज रहे हैं. यह लिंक आते ही जब कोई इस लिंक को खोल रहा है तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है और खाते से पैसे निकलने लगते हैं. इस बात का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि ऐसे लिंक और साइबर अपराधियों के झांसे में हरगिज न आएं.