scorecardresearch

Deepak Dobriyal Birthday: लीड रोल के लिए ऑडिशन लेकिन मिलता नौकर का रोल, जानिए साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले 'पप्पी जी' की कहानी

Deepak Dobriyal Birthday: दीपक डोबरियाल बेशक छोटे और साइड रोल में दिखते हैं लेकिन उनका अभिनय दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ जाता है. दीपक के जन्मदिन के मौके पर आइए बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

Deepak Dobriyal Deepak Dobriyal
हाइलाइट्स
  • 'तनु वेड्स मनु' से स्टार बने दीपक डोबरियाल

  • दीपक डोबरियाल बेहतरीन अभिनेता हैं.

दीपक डोबरियाल आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दीपक डोबरियाल अपने मजेदार डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं. वह मकबूल, नॉट ए लव स्टोरी, लखनऊ सेंट्रल, तनु वेड्स मनु जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. दीपक बेशक छोटे और साइड रोल में दिखते हैं लेकिन उनका अभिनय दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ जाता है. दीपक डोबरियाल के जन्मदिन के मौके पर आइए बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें...

कई नाटकों में किया अभिनय

दीपक डोबरियाल का जन्म 1 सितम्बर 1975 को काबरा, पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. दीपक ने दिल्ली के कटवारिया सराय से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. दीपक ने 1994 में अरविन्द गौड़ से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की. उन्होंने  'तुगलक', 'अंधा', 'रक्त कल्याण' और 'फाइनल सॉल्यूशन' जैसे कई नाटकों में अभिनय किया है.

मकबूल से किया बॉलीवुड डेब्यू, 'तनु वेड्स मनु' से बने स्टार

दीपक डोबरियाल ने 2001 में फिल्म मकबूल के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने दिल्ली -6 (2009), गुलाल (2009), तनु वेड्स मनु (2011), दबंग 2 (2012), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी कई सफल बॉलीवुड फिल्में की. दीपक को फिल्म तनु वेड्स मनु और इसके सीक्वल में "पप्पी" की भूमिका के लिए जाना जाता है. इस रोल से दीपक को इतनी लोकप्रियता मिली कि लोग उन्हें पप्पी जी कहकर पुकारने लगे.

नौकर का रोल मिलता

दीपक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जब वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई गए तो उनके घर वालों को लगा कि वे गलत फील्ड में चले गए हैं. दीपक के परिवार वाले चाहते थे कि उनका लड़का सरकारी नौकरी करे. दीपक बताते हैं, मुंबई में जब वे लीड एक्टर के रोल के लिए ऑडिशन देने जाते तो उन्हें नौकर का रोल मिलता था. लुक्स मैटर करते थे इसलिए दीपक को कई बार लीड रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया जाता था. थियेटर और फिल्मों का अंतर दीपक को मुंबई आने के बाद ही पता चला. शुरुआती दिनों में दीपक को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन आज दीपक डोबरियाल बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बल पर पहचान बनाने वाले कलाकारों में से एक हैं.