
बॉलीवुड के पसंदीदा पावर कपल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में बेटी का जन्म हुआ है. गणेश चतुर्थी शुभ अवसर पर कपल के घर लक्ष्मी आई हैं. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया है.
बता दें. शनिवार शाम 5 बजे दीपिका पादुकोण को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, डिलीवरी डेट 27 सितंबर की दी गई थी. रविवार के दिन कपल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
मंदिर पहुंचे थे दोनों
इससे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. कपल ने बप्पा का आशीर्वाद लिया था. पपराज़ी की शेयर किए हुए वीडियो में, दीपिका ने हरे रंग की साड़ी पहनी थी और वे नंगे पैर चलते दिखी थीं.
अब बेटी के आने की खबर से सोशल मीडिया और फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है.
लंबे समय के बाद की थी घोषणा
इस साल फरवरी में कपल ने पहली बार घोषणा की थी कि वे बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्यारा ज्वाइन स्टेटमेंट पोस्ट किया था. पोस्ट में बस "सितंबर 2024" लिखा था, साथ ही बच्चे के कपड़े, जूते और गुब्बारे रखे थे. जैसे-जैसे महीने बीतते गए, दोनों ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कीं.
लव स्टोरी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं है. कपल पहली बार 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला के सेट पर मिला था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही रियल बन गई. कई साल तक उन्होंने अपना रिलेशनशिप सीक्रेट रखा. आखिरकार 2018 में इटली के लेक कोमो में एक शानदार जगह पर दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की. हालांकि, ये शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें