scorecardresearch

जोधा अकबर के सेट पर दुल्हन बनी ऐश्वर्या जब अभिषेक के ख्यालों में खोई थी, जानिए सितारों के इश्क के दिलचस्प किस्से

ऐश्वर्या राय जब जोधा अकबर फिल्म शूट कर रही थी तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो अभिषेक बच्चन को कितना पसंद करने लगी हैं. ऐश्वर्या राय तब फिल्म में शादी का सीन शूट कर रही थीं. अभिषेक बच्चन तब तक उन्हें प्रपोज़ कर चुके थे और वो उन्हीं के ख्यालों में खोयी रहती थीं.

बॉलीवुड के रियल कपल जिन्हें रील लाइफ में हुआ प्यार बॉलीवुड के रियल कपल जिन्हें रील लाइफ में हुआ प्यार
हाइलाइट्स
  • शूट‍िंंग के दौरान इश्क में पड़े बॉलीवुड के ये स‍ितारे

  • शूट‍िंग के दौरान हुआ प्यार और कर ली शादी

प्यार एक ऐसी चीज है जो हर वक्त आपके साथ होती है और प्यार के होने का एहसास दुनिया में सबसे खूबसूरत एहसास होता है. कई बार हममें से ज्यादातर लोग फिल्मी कहानियों की लव स्टोरी देख कर वैसे ही लाइफ पार्टनर की कल्पना करने लगते हैं, और वैसा ही लाइफ पार्टनर मिलने के सपने देखने लगते हैं. लेकिन रील लाइफ में भी कहानियां कुछ ऐसी ही हैं. चाहे बात दीपिका पादुकोण की करें या करीना कपूर की... बॉलीवुड में ऐसी कई कहानियां हैं जिन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी रील लव स्टोरी इतनी अच्छी लगी कि सचमुच में हमसफर चुन लिया... आईये जानते हैं ऐसे फ‍िल्मी स‍ितारों के इश्क की दास्तान. 


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी फैंस को खूब पंसद आती है. दोनों की एक दूसरे के साथ पहली फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' थी. फिल्म के गाने काफी रोमांटिक थे, और फिल्म में दीपिका रणवीर की लव स्टोरी भी देखने लायक थी. अंग लगा ले रे... गाने में रणवीर दीपिका ने जिस तरह की कमेस्ट्री दिखाई थी वो अपने आप में बहुत कुछ कहता है .. इसी फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

जेनेलिया और रितेश देशमुख

जब भी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की बात की जाती है, तो सबसे पहले रितेश देशमुख और जेनेलिया का जिक्र आता है. क्योंकि जेनेलिया रितेश की सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि एक अच्‍छी दोस्‍त भी हैं, जिनके रिश्ते की मिसाल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दी जाती है. 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10वें साल यानि 2012 में दोनों ने शादी कर ली थीं. रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी. जब दोनों 'तुझे मेरी कसम' फिल्‍म की शूटिंग के लिए गए थे. दोनों ही इस फिल्‍म से हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रहे थे. पहली नजर के इंप्रेशन में ही जेनेलिया के दिल में रितेश की जगह बना गई थी. फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान रितेश-जेनेलिया में अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों ने साथ में खूब टाइम स्पेंड किया. 

जेनेलिया और रितेश देशमुख

अक्षय कुमार और  ट्विंकल खन्ना

 बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इंडस्ट्री के चहेतेे कपल्स में से एक हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल की पहली मुलाकात  एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी. अक्षय पहली ही मुलाकात में ट्विंकल को दिल दे बैठे थे. इसके बार अक्षय ने ट्विंकल से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन  इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे को सीरियस नहीं लेते थे, फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया.

अक्षय कुमार और  ट्विंकल खन्ना

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)की लव स्टोरी तो बहुत फेमस है. फिल्म 'टशन' (Tashan) के दौरान बेबो और सैफ प्यार में पड़े थे. सैफ ने जब करीना से अपने प्यार का इजहार किया तो वो भी मान गईं. फिल्म टशन में अक्षय कुमार भी थे. इनसे जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा है. सैफ ने अक्षय को करीना के पसंद करने वाली बात बताई तब सैफ ने उन्हें समझाया था कि करीना को केयरफुली ट्रीट करना क्योंकि वो एक खतरनाक फैमिली से ताल्लुक रखती हैं.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

 सोहा अली खान और कुणाल  खेमू

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई. बैकग्राउंड अलग अलग होने से कुणाल को लगा कि दोनों कभी साथ नहीं हो पाएंगे. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया. उसके बाद कुणाल और सोहा ने 2014 में सगाई कर ली. इसके अगले ही साल यानी 2015 में दोनों ने शादी कर ली.

सोहा अली खान और कुणाल  खेमू

 

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 12 साल हो चुके हैं उनकी 7 साल की बेटी आराध्या भी है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गुरु फिल्म के बाद जब वो जोधा अकबर फिल्म शूट कर रही थी तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो अभिषेक को कितना पसंद करने लगी हैं.

जोधा अकबर में ऐशवर्या राय

ऐश्वर्या राय तब फिल्म में शादी का सीन शूट कर रही थी. अभिषेक बच्चन तब तक उन्हें प्रपोज़ कर चुके थे और वो उन्हीं के ख्यालों में खोयी रहती थी. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब हम जोधा अकबर के गाने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' की शूटिंग कर रहे थे.  मैं एक दुल्हन की तरह सजी बैठी थी और मुझे ऐसा लगा कि ऑन स्क्रीन, ऑफ स्क्रीन मेरे साथ यह सब कुछ असली में हो रहा है.