scorecardresearch

धनुष और नयनतारा के बीच Naanum Rowdy Dhaan के किस सीन पर छिड़ी लड़ाई, Nayanthara Beyond The Fairy tale को लेकर दर्शकों की क्या है प्रतिक्रिया

'नयनतारा - बियोन्ड द फेरी टेल' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. यह डॉक्यू सीरीज नयनतारा के जीवन पर आधारित है. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के पूरे जीवन को एक खूबसूरत कहानी बनाकर दर्शाया गया है.

Photos of Nayanthara and Dhanush. Photos of Nayanthara and Dhanush.
हाइलाइट्स
  • क्या है 'नयनतारा - बियोन्ड द फेरी टेल' की स्टोरी

  • नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ये सीरीज

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा-बियोन्ड द फेरी टेल' को लेकर धनुष और नयनतारा चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इस फिल्म को लेकर धनुष और नयनतारा के बीच इन दिनों अनबन चल रही है और दोनों ही एक्टर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. धनुष ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और साथ ही 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस विवाद के पीछे का असली कारण क्या है.

क्या है 'नयनतारा - बियोन्ड द फेरी टेल' की स्टोरी
बता दें कि, 'नयनतारा - बियोन्ड द फेरी टेल' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. यह डॉक्यू सीरीज नयनतारा के जीवन पर आधारित है. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के पूरे जीवन को एक खूबसूरत कहानी बनाकर दर्शाया गया है. डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत नयनतारा के स्कूल के दिनों के सीन से होती है जिसमें उनके बचपन की तस्वीरें दिखाई गई हैं. वहीं कहानी का अंत काफी हैप्पी एंडिग होता है.

कब हुई रिलीज
अमित कृष्णन द्वारा निर्देशित ये डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है. एक घंटे 22 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को खुद नयनतारा ने प्रोड्यूस किया है. जहां एक तरफ लोग इस डॉक्यूमेंट्री को खूब पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गए हैं. दरअसल, धनुष ने एक सीन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है चलिए जानते हैं इस सीन के बारे में.

इस सीन पर छिड़ा है विवाद
दरअसल, धनुष ने अपनी प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के तीन सेकंड के पर्दे के पीछे के क्लिप को नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में इस्तेमाल करने पर मेकर्स पर 10 करोड़ का कॉपीराइट केस किया है. बता दें कि फिल्म 'नानुम राउडी धान' से जिस गाने का एक छोटा सा हिस्सा 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल' में यूज किया गया है इसका निर्देशन एक्ट्रेस के हसबैंड विघ्नेश शिवन ने किया है और फिल्म में लीड रोल में खुद नयनतारा हैं. जिसके बाद इस डॉक्यूमेंट्री वीडियो को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच घमासान जारी है. वहीं अब नयनतारा ने भी धनुष को लेकर ओपन लेटर जारी कर दिया है.

नयनतारा ने किया ओपन लेटर जारी
सारे विवादों के बीच नयनतारा ने भी धनुष को एक ओपन लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि, 'हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' के शूटिंग के दौरान उन्होंने धनुष से उनकी 2015 की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सीन्स का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. हालांकि, धनुष ने उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय फिल्म के सेट से बिहाइंड दा सीन इस्तेमाल करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा. एनओसी के लिए आपके साथ स्ट्रगल करने और हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के दो साल के बाद, हमने आखिरकार हार मानने, डॉक्यूमेंट्री को फिर से एडिट करने और करंट वर्जन से समझौता करने का फैसला किया. क्योंकि आपने कई रिक्वेस्ट के बावजूद भी 'नानम राउडी धान' के सॉन्ग या सीन कट्स, यहां तक ​​कि तस्वीरों के इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.' वहीं नयनतारा ने ये भी बताया कि इस सीन को लोगों के फोन से शूट किया गया था. इसके बाद अब नयनतारा ने पूरे मामले को कानूनी तरीके से हेंडल करने की बात कही है.

Nayanthara

 

24 घंटे में कंटेंट हटाओ...
बढ़ती अनबन के बीच अब धनुष ने नयनतारा को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर नयनतारा के ओपन लेटर के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट शेयर किया. जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स और नयनतारा से 24 घंटे में कंटेंट हटाने की चेतावनी दी है. धनुष के वकील की तरफ से शेयर स्टेटमेंट में ये भी कहा कि अगर वो फुटेज नहीं हटाते हैं तो उन्हें 10 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा.  

धनुष के वकील ने कही ये बात
वहीं धनुष के वकील ने कहा कि, मेरे क्लाइंट प्रोड्यूसर हैं और वे जानते हैं कि फिल्म के प्रोडक्शन का एक-एक पैसा कहां खर्च हुआ है. इसके बाद धनुष ने कहा, किसी भी व्यक्ति को पर्दे के पीछे की तस्वीरें फिल्म में शामिल करने के लिए कमीशन नहीं दिया है और कहे गए बयान निराधार हैं. आपको इसके लिए सख्त सबूत पेश करने होंगे.

नयनतारा के सपोर्ट में आईं श्रुति हासन समेत 8 एक्ट्रेस 
बढ़ते विवादों के बीच श्रुति हासन समेत 8 एक्ट्रेस ने नयनतारा का सपोर्ट किया है. जैसे ही नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर धनुष को खरी-खोटी सुनाई श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश जैसी कई तमिल एक्ट्रेस ने नयनतारा के ओपन लेटर पर रिएक्ट किया है. धनुष के कई को-एक्ट्रेसज जैसे ऐश्वर्या राजेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नाज़रिया फहद, अनुपमा परमेश्वरन, पार्वती थिरुवोथु, मंजिमा मोहन, और गौरी जी किशन ने भी नयनतारा की पोस्ट को ‘लाइक’ करके उन्हें अपना समर्थन दिखाया है. पार्वती ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और नयनतारा को हैट्स ऑफ कहा है.

यह स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है, यामिनी GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.