मुंबई के धारावी को एशिया के सबसे बड़े झुग्गी वाला इलाका कहा जाता है. यहां करीब 4 लाख की आबादी रहती है. अब इसी इलाके पर Mx Player एक वेब सीरीज लेकर आ रहा हैं. एशिया के सबसे बड़े झुग्गी, और 4 लाख आबादी से भरे हुए, इस हलचल वाले इलाके की कहानी को ‘धारावी बैंक' का नाम दिया गया है. MX Player एक बार फिर अपनी मजबूत स्टोरी टेलिंग और उम्दा स्टार कास्ट के साथ एक और सबसे बड़ी वेब सीरीज लेकर आया है.
कैसी है कास्ट?
दरअसल, ‘धारावी बैंक’ क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज है. जिसमें सुनील शेट्टी अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाले हैं. तो वहीं विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी दिखाई देने वाले हैं. इन सभी के किरदार इसमें हैरान कर देनेवाले हैं.
क्या है कहानी?
सीरीज की कहानी की अगर बात करें, तो इसकी अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहां बसी हुई झोपड़ियों में हुई है. अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को समित कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है.
MX Player पर आनेवाले वेबसीरीज 'धारावी बैंक' के बारे में बात करते हुए MX Player के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार कहते हैं, “धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी है जो आपको आखिर तक बांध कर रखेगी. इसमें कई ऐसे मौके आएंगा जब आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला है. हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो सकेगा. इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगों के सामने आ पाएगी.”
गौरतलब है कि MX Player इसके पहले भी कई अच्छी सीरीज दे चुका है. जिसमें एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज जैसी वेब सीरीज शामिल हैं.