पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हैदराबाद में शुक्रवार को होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना के अधिकारियों की तरफ से उन्हें एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने का निर्देश दिया गया है. ये नोटिस महिला एवं बाल, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ से जारी किया गया है.
शराब और गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गाने पर पाबंदी
चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव धरनेवर ने तेलंगाना में अधिकारियों को एक अभ्यावेदन दायर किया था कि दोसांझ को हैदराबाद में लाइव शो के दौरान ऐसे गाने गाने की अनुमति न दी जाए. इस नोटिस में बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर भी पाबंदी है. शिकायतकर्ता द्वारा दिखाए गए वीडियो एविडेंस के अनुसार 26 और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो के दौरान दिलजीत ने ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने वाले गाने गाए हैं. इस वजह से ही इस इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है.
बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोक
इस नोटिस में बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोक लगाई गई है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके जो WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए सेफ नहीं है. स्टेज पर साउंड अक्सर लाउड रहता है. इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है.
लहंगा गाने पर हो चुका है बवाल
पंजाब और हरियाणा की अदालत पहले ही शराब, नशीली दवाओं, हिंसा और गन कल्चर का महिमामंडन करने वाले गीतों के प्रचार के खिलाफ निर्देश जारी कर चुकी है. दिलजीत दोसांझ को लहंगा गाने ("जे तू नाची ना मेरे नाल गोरिए, लहंगे ते शराब डोल दूं) के लिए भी काफी क्रिटिसाइज किया गया था.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का हुआ था बुरा हाल
पिछले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए दिलजीत के शो के बाद स्टेडियम में काफी गंदगी फैल गई थी. वहां कूड़े का ढेर लगे थे. शराब-पानी की बोतलें इधर-उधर फेंकी हुई थीं. रनिंग ट्रैक पर सड़ा हुआ खाना पड़ा मिला था, कुर्सियां टूटी दिखी थीं और इश वजह से खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे. ऐसे में दिलजीत दोसांझ के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार पहले से ही अलर्ट पर नजर आ रही है.