scorecardresearch

Dunki Twitter Review: शाहरुख खान की Dunki देखें या स्किप करें, जानिए क्या कहती है जनता?

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म Dunki गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. SRK के फैंस ढोल नगाड़ों के साथ थियेटर पहुंच रहे हैं.

'Dunki' X review out 'Dunki' X review out
हाइलाइट्स
  • ये शाहरुख खान की बेस्ट फिल्म है.

  • शाहरुख खान की इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Dunki गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. इस साल जनवरी में पठान और सितंबर में जवान के बाद शाहरुख खान की ये तीसरी रिलीज है. इंडिया में डंकी फिल्म का पहला शो सुबह 5.55 बजे मुंबई में हुआ. शाहरुख के फैंस के लिए ये किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर थियेटर की कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. SRK के फैंस ढोल नगाड़ों के साथ थियेटर पहुंच रहे हैं.

ट्विटर पर क्या कह रहे फैंस
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के रिव्यू से ट्विटर भरा पड़ा है. एक यूजर ने डंकी को हिंदी सिनेमा का मास्टरपीस बताया है. एक यूजर ने लिखा- ये राजकुमार हिरानी की जादुई दुनिया है. शुरू से अंत तक भावनाओं और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. ये शाहरुख खान की बेस्ट फिल्म है. एक अन्य यूजर ने लिखा- स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं. 'डंकी' एक ऐसी फिल्म है जिसे मिस नहीं करना चाहिए.' 

 

क्या है डंकी की कहानी
डंकी की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप पर बेस्ड है जो विदेश जाना चाहते हैं. फिल्म की कहानी 25 साल पहले शुरू होकर, आज के दौर तक पहुंचती है. बता दें कि डंकी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 41 मिनट है. Dunki में Shahrukh khan के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं.

शाहरुख ने किया फैंस का धन्यवाद
फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर शाहरुख ने एक्स पर लिखा, "अच्छे शो के लिए धन्यवाद दोस्तों... और आशा करते हैं कि #Dunki आप सभी का मनोरंजन करेगी.''