scorecardresearch

Jacqueline Fernandez पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ की संपति जब्त

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.27 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. जैकलीन विवादों में तब आईं जब ठग सुकेश चंद्रशेखर से उनके रिश्ते का खुलासा हुआ.

Jacqueline Fernandez Jacqueline Fernandez
हाइलाइट्स
  • जैकलीन सुकेश मामले में और फंस सकती हैं

  • सुकेश मामले में ED जैकलीन से कई बार कर चुकी है पूछताछ

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई सुकेश चंद्रशेखर केस में की गई है. ईडी ने फिक्स्ड डिपॉजिट समेत जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया. जांच एजेंसी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स दिए थे. बता दें कि लंबे समय से जैकलिन जांच एंजेसी के रडार में थी. 

सुकेश ने जैकलीन को दिए थे महंगे तोहफे

जांच एजेंसी ED के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल जैकलीन को गिफ्ट देने में किया. जैकलीन को 5 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के तोहफे सुकेश ने दिए. इतना ही नहीं सुकेश ने जैकलीन के घरवालों को भी महंगे तोहफे दिए. जैकलीन और सुकेश के बीच रिलेशनशिप की खबरों के बाद दोनों विवादों में हैं. ठग सुकेश पर आरोप है कि जब वह दिल्ली की जेल में बंद था तब उसने एक महिला से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की थी . इसी पैसों का इस्तेमाल सुकेश ने जैकलीन को तोहफा देने में किया. और सुकेश ने जितने भी तोहफे जैकलीन को दिए वह काफी महंगे थे. 

जैकलीन को देश छोड़ने की नहीं है अनुमति

ईडी ( ED) ने जैकलीन से 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की है और फिलहाल देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी है. ईडी के अनुसार अभी जैकलीन की समस्या खत्म नहीं हुई है. वह आगे सुकेश मामले में और फंस सकती हैं. ईडी लगातार इस केस की छानबीन कर रही है और जैकलीन से कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. बता दें कि जैकलीन श्रीलंका की हैं. वह 2009 से भारत में रह रही हैं. 2009 में ही जैकलीन की पहली फ़िल्म अलादीन रिलीज हुई थी. और उसके बाद किक में सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ भी काम किया. अभी तक जैकलीन 20 भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं.