scorecardresearch

Elon Musk Movies: इन फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क

Elon musk Birthday: सफल बिजनेसमैन होने के अलावा एलन मस्क एक एक्टर भी हैं. वह कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. आइए आपको उनकी फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Elon musk Elon musk
हाइलाइट्स
  • मस्क Simpsons के 564वें एपिसोड में नजर आए थे.

  • दुनिया के सबसे अमीर शख्स, स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क का आज जन्मदिन है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला, स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क आज 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मस्क बचपन से ही प्रतिभाशाली थे. उन्होंने 12 साल की उम्र में ही कोडिंग करना सीख लिया था. मस्क चाहते हैं कि दुनिया उन्हें बिजनेसमैन नहीं बल्कि इंजीनियर के रूप में जानें. एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ मस्क शानदार एक्टर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. चलिए मस्क के जन्मदिन पर एक नजर उनके फिल्मी करियर पर.

आयरन मैन 2

आयरल मैन 2 में एलन मस्क ने काम किया है. इसकी पहली सीरिज में टोनी स्टार्क ने मार्वेल में मस्क की जिंदगी पर आधारित किरदार निभाया था.  2010 में आई आयरन मैन 2 में एलन मस्क को टोनी स्टार्क के साथ एक पार्टी के दौरान देखा जा सकता है. इस फिल्म ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस किरदार में ढलने के लिए एलन मस्क के पास गए थे.

द सिम्पसन्स और साउथ पार्क

एलन मस्क एनीमेटेड सीरीज द सिम्पसन्स और साउथ पार्क में भी काम कर चुके हैं. 1989 में पहली बार आई सीरीज द सिम्पसन्स के 26वें सीजन में दिखाई दिए थे. मस्क मशहूर कॉमेडी एनिमेटेड शो साउथ पार्क के सीज़न 18 और 20 में कई बार दिखाई दिए. शो में चार बच्चे स्टेन, काइल, एरिक और केनी की कहानी है. हैंडीकार वाले एपिसोड में, मस्क को रेस में भाग लेते हुए दिखाया गया है. 

बिग बैंग थ्योरी

एलन मस्क को Howard Wolowitz के किरदार में बिग बैंग थ्योरी में भी देखा जा चुका है. ये शो काफी फेमस सिटकॉम था. इसी शो में वह बाद में यंग शेल्डन भी बनकर दिखाई दिए थे. मस्क को क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म Men In Black: International में भी देखा गया था.

वाय हिम?

2016 में आई इस फिल्म में ब्रायन क्रैंस्टन, जेम्स फ्रेंको और जोनाह हिल जैसे कलाकार थे. मस्क फिल्म में ब्रायन के कैरेक्टर नेड फ्लेमिंग के साथ बार में मिलते हुए दिखाया गया था. इस फिल्म में मस्क का कैमियो था. उन्हें फिल्म में "टेस्ला के एलन मस्क" के रूप में पेश किया गया था.

एलन मस्क बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी रिक एंड मोरटी में काम कर चुके हैं.