scorecardresearch

Snake Venom Case: स्नेक वेनम केस में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक से है एल्विश यादव की गहरी दोस्ती

रविवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सांपों के जहर सप्लाई मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए थे.

elvish yadav elvish yadav

रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई (Snake Venom Case) मामले में नोएडा पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है. 

दो और आरोपी गिरफ्तार
दरअसल रविवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपों के जहर सप्लाई मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए थे. पुलिस ने आज इस मामले में दोनों आरोपियों ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार ईश्वर और विनय पहले गिरफ्तार हो चुके सपेरे राहुल के संपर्क में था, बताया जा रहा है कि विनय और ईश्वर गहरे दोस्त हैं, जो अक्सर एल्विश और उसके साथियों को सांप और विष का आदान प्रदान में मदद करते थे, विष सप्लाई मामले में अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है.

एल्विश का दोस्त है विनय यादव 
वहीं डीसीपी स्टॉफ ऑफिस शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एल्विश यादव को गिरफ्तारी हुई थी उसी संदर्भ में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम ईश्वर और विनय है. ईश्वर सपेरे राहुल के संपर्क में था. ईश्वर का बैंकेट हॉल है जिसमें अक्सर वो सपेरों और सांपों के जहर को मंगवाता था, वहीं विनय एल्विश यादव का खास दोस्त है और अक्सर ही उसके साथ रहता है. ईश्वर की विनय से गहरी दोस्ती है, विनय यादव ईश्वर के द्वारा पार्टियां करवाता था और एल्विश यादव विजय का पार्टी करवाने के लिए इस्तेमाल करता था, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित ख़बरें

बता दें, इस मामले में एल्विश यादव पर NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) एक्ट की गंभीर धाराएं लगाई गईं हैं. उसपर ड्रग की खरीद-फरोख्त के लिए लिए फाइनेंस करने का भी आरोप है. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने नोएडा के सेक्टर 51 में एक रेव पार्टी में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराया था. 

-अरविंद ओझा की रिपोर्ट