
साल 2025 आ चुका है और इस साल में ड्रामा और एक्शन थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और सीक्वल तक, अलग-अलग फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन में हैं. कई ऐसी बड़े बजट की फिल्में हैं जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं. आज हम आपको इन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
इमरजेंसी
कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म, इमरजेंसी एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो 1975 में भारत के आपातकाल के दौरान राजनीतिक अशांति को दर्शाती है.रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.
छावा
छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म संभाजी की वीरता और मराठा साम्राज्य में उनके योगदान को उजागर करती है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह 14 फरवरी को रिलीज़ होगी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
2024 में घोषित वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत यह फिल्म एक प्रेम कहानी है, जिसे 'दुलहनिया' फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बताया जा रहा है. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी हैं. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी.
सिकंदर
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सिकंदर सलमान खान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अभिनीत एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. यह ईद 2025 के दौरान रिलीज़ होगी.
हाउसफुल 5
हाउसफुल फ्रैंचाइज़ की पांचवीं किस्त में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी इस फ़िल्म में कॉमेडी और मनोरंजन का मिश्रण है. यह 6 जून को रिलीज़ होगी.
वॉर 2
2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर की सीक्वल, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं. YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह फ़िल्म अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी.
अल्फ़ा
यश राज फ़िल्म्स ने YRF स्पाई यूनिवर्स में अपनी पहली महिला-प्रधान एक्शन-थ्रिलर, अल्फा के लिए क्रिसमस 2025 रिलीज़ तय की है. फ़िल्म में आलिया भट्ट और शरवरी महिला सुपर एजेंट के रूप में नज़र आएंगी, जो स्पाईवर्स में कमान संभालेंगी.
सितारे ज़मीन पर
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर उनकी 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे ज़मीन पर का सीक्वल है, जिसमें उनके सह-कलाकार दर्शील सफारी थे. यह फिल्म 2025 के मिड में रिलीज होगी.
थामा
दिनेश विजान द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी में आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में हैं. रश्मिका मंदाना अभिनीत, थामा दिवाली 2025 के दौरान रिलीज़ होने की उम्मीद है.
भूत बांग्ला, वेलकम टू जंगल, दे दे प्यार दे 2
भूत बांग्ला, अक्षय कुमार की फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद साथ में आ रही फिल्म है. यह इसी साल रिलीज होगी. अभिनेता की वेलकम टू जंगल, लोकप्रिय वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म, भी 2025 में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, परेश रावल, श्रेयस तलपड़े और कई अन्य कलाकार हैं. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर को रिलीज़ होगी.
लाहौर 1947, द दिल्ली फाइल्स, 120 बहादुर, आज़ाद
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और सनी देओल-प्रीति जिंटा अभिनीत लाहौर 1947 एक देशभक्ति ड्रामा है, जो अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी. फरहान अख्तर की 120 बहादुर, 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है. यह 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी.
विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर 15 अगस्त को रिलीज़ होगी, जबकि अभिषेक कपूर की एक्शन-एडवेंचर फ़िल्म आज़ाद, जो अमन देवगन और राशा थडानी दोनों की पहली फ़िल्म है, 17 जनवरी को रिलीज़ होगी.
बागी 4, रेड 2, छोरी 2
साल 2025 में हिट फ़िल्मों बागी, रेड और छोरी के सीक्वल भी आएंगे. टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी 4 5 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. हॉरर ड्रामा छोरी 2 भी 2025 में रिलीज़ होने वाली है. अजय देवगन और वाणी कपूर की रेड 2 21 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी.