scorecardresearch

Fabulous Lives vs Bollywood Wives: फैशन और आर्ट में जाना माना नाम हैं कल्याणी साहा चावला, हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए हैं मशहूर

कल्याणी साहा चावला का जन्म कोलकाता में हुआ. कल्याणी को बचपन से ही फैशन की नॉलेज रही हैं. उनकी मां और दादी का इसमें बड़ा रोल है. उन्होंने अपना करियर कोलकाता में ओबेरॉय ग्रुप के सेल्स और मार्केटिंग डिवीजन में शुरू किया.

kalyani saha chawla kalyani saha chawla
हाइलाइट्स
  • 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 आ गया है

  • कल्याणी साहा चावला एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं

'फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस बार शो में बॉलीवुड स्टार्स की बीवियों के साथ दिल्ली की रॉयल्टी भी जुड़ गई है. एक रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर, और दिल्ली की सोशलाइट्स शालिनी पस्सी और कल्याणी साहा चावला हैं. शो में दिल्ली और मुंबई के बीच खींचतान देखने को मिलती है. शो में इन सितारों की जिंदगी के कई राज भी खुलते हैं. आज हम बात करेंगे इस शो की नई मेंबर कल्याणी साहा चावला के बारे में...

कौन हैं कल्याणी साहा चावला?
कल्याणी साहा चावला एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं और होम डेकोर और गिफ्टिंग सिल्वरवियर ब्रांड रेजोन (Rezon) की फाउंडर हैं. अपना बिजनेस स्टार्स करने से पहले कल्याणी आर्ट गैलरी की ओनर और 10 साल से अधिक समय तक डियोर इंडिया (Dior India) की वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) रह चुकी हैं. रेजोन के अलावा, वह लग्जरी ब्रांड लुलु एंड स्काई (Lulu & Sky) की को-ऑनर भी हैं.

kalyani saha chawla
kalyani saha chawla

दो लग्जरी ब्रांड्स की मालकिन हैं कल्याणी
कल्याणी साहा चावला का जन्म कोलकाता में हुआ. कल्याणी को बचपन से ही फैशन की नॉलेज रही हैं. उनकी मां और दादी का इसमें बड़ा रोल है. उन्होंने अपना करियर कोलकाता में ओबेरॉय ग्रुप के सेल्स और मार्केटिंग डिवीजन में शुरू किया. करीब 10 साल तक इसमें काम करने के बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने दो ब्रांड लॉन्च किए. रेजॉन, जो एक लक्जरी सिल्वरवेयर कंपनी है, और लुलु एंड स्काई, जो युवाओं के लिए ट्रेंडी कपड़े बेचने वाला एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है.

kalyani saha chawla

पति के साथ किया बिजनेस
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कल्याणी दिल्ली चली गईं, 1995 में उनकी मुलाकात विशाल चावला से हुई. जिससे आगे चलकर उन्होंने शादी की और बिजनेस पार्टनर भी बनीं. हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए लेकिन उनकी दोस्ती आज भी कायम है. कपल की एक बेटी है, ताहिरा. विशाल चावला भी पेशे से बिजनेसमैन हैं. वे लग्जरी सिल्वरवियर और लाइफस्टाइल ब्रांड रविसेंट के डायरेक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ 210 करोड़ के आस-पास है.

House

लग्जरी मेंशन में रहती हैं कल्याणी
कल्याणी दिल्ली के महरौली स्थित 2 मंजिल के लग्जरी मेंशन में रहती हैं. ये घर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चावला ने कहा हैं कि उनको ये घर बहुत पसंद है और इस घर में आने के बाद उन्हें कहीं और जाने का मन ही नहीं करता है. उनके इस घर में रवींद्रनाथ ठाकुर, एम.एफ. हुसैन, एफ.एन. सोज़ा और जमिनी रॉय की पेंटिंग भी लगी हुई हैं. जिसकी कीमत आज करोड़ों में है. उनके घर की कीमत भी करोड़ों में है. कल्याणी हाई प्रोफाइल पार्टियां होस्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं.