
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार सभी का पसंदीदा है. अक्सर जेठालाल नई-नई मुसीबत में फंस जाते हैं और इससे निकलने के लिए उन्हें अपने दोस्त मेहता साहब की मदद लेनी पड़ती है. कई बार तो सूरज देवता को जल देते हुए जेठालाल की नजर बबीता जी पर पड़ जाती है और वह मंत्र ही भूल जाते हैं. यूं तो शो के सभी किरदार अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बना चुके हैं, लेकिन जेठालाल की बात ही निराली है. आज दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल का जन्मदिन है. और इस खास मौके पर हम तारक मेहता शो से उनके 10 दमदार डायलॉग्स आपके लिए लेकर आए हैं.
बापूजी हमारे साथ नहीं रहते, हम उनके साथ रहते हैं.
ए तू शांति रख न भाई
चुप हो जा...पागल औरत
चुप रह नॉनसेंस, चुप हो जा सातवीं फेल
गोली बेटा मस्ती नहीं...
ऐ डोबी, दया तेरे में अक्ल नाम की चीज हैं.
क्या तपलीक है आपको
गुड मॉर्निंग बबीता जी..आज सुबह-सुबह
सच बताऊं शेट्टी भाई ऑर्डरतो दूसरा मिल सकता है लेकिन दूसरे बापूजी तो नहीं मिल सकते न..
ऐ बंद कर बंद कर
Happy Birthday Dilip Joshi: नौकर के किरदार से गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक तक, जानिए जेठालाल का सफर