बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. 24 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही. लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 83 क्रिसमस की छुट्टी पर ज्यादा अच्छा कारोबार नहीं कर सकी. दूसरे दिन का कलेक्शन लगभग 16.50 करोड़ रुपए रहा.
दो दिनों में फिल्म की कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही छू पाई. जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि फेस्टिव सीजन में फिल्म अच्छा कमा सकती है.
फीकी पड़ी क्रिसमस की छुट्टी:
इस फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स से अच्छी कमाई मिली है. पहले दिन मल्टीप्लेक्स से 7.90 करोड़ रु. की कमाई हुई थो और दूसरे दिन यह आंकड़ा लगभग 11.00 करोड़ तक पहुंच गया था. सिंगल स्क्रीन और नॉन-नेशनल चेन से पहले दिन लगभग 4.00 करोड़ का योगदान मिला और दूसरे दिन यह बढ़कर लगभग 6.00 करोड़ हो गया.
क्रिसमस की छुट्टी पर इन आंकड़ों के और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद थी. क्रिसमस जैसे बड़े हॉलिडे पर फिल्म को कम से कम 25 करोड़ का कारोबार करने की अपेक्षा थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.
फिल्म को मिले हैं अच्छे रिव्यु:
हालांकि, फिल्म 83 को समीक्षकों से बहुत ही अच्छे रिव्यु मिले हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अन्य सभी अभिनेताओं ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को देखते हुए आपको लगेगा कि 1983 का वर्ल्डकप सच में अपने सामने हो रहा है.
रणवीर सिंह ने खुद को इस कदर कपिल देव की भूमिका में उतारा है कि एक पल के लिए लगेगा कि स्क्रीन पर वाकई कपिल देव है. समीक्षकों का कहना है कि दर्शकों को इस फिल्म को अपने दोस्तों या परिवार के साथ देखना चाहिए.