scorecardresearch

83 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: चार दिनों में भी नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक कमाई, सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में हुई फेल

83 Movie Box Office Collection: जब पहली बार फिल्म 83 की घोषणा की गई थी, तो सभी को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. और जब कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह का लुक सामने आया, तो यह तय हो गया कि फिल्म बहुत हिट होगी. लेकिन फिर भी 83 दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. रिलीज के 5वें दिन इसने दुनिया भर में 95.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Ranveer Singh's shot from the film Ranveer Singh's shot from the film
हाइलाइट्स
  • फिल्म 83 का पांचवां दिन

  • नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक कमाई

जब पहली बार फिल्म 83 की घोषणा की गई थी, तो सभी को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. और जब कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह का लुक सामने आया, तो यह तय हो गया कि फिल्म बहुत हिट होगी. लेकिन फिर भी 83 दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. 

रिलीज के 5वें दिन इसने दुनिया भर में 95.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की प्रतिष्ठित जीत की कहानी है. 

नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक कमाई: 

रणवीर सिंह की 83 ने बॉक्स ऑफिस (83 Box Office Collection) पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. बॉक्स ऑफिस की कमाई को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है. फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार को 12.64 करोड़, शनिवार को 16.95 करोड़, रविवार को 17.41 करोड़,  और सोमवार को 7.29 करोड़ रहा. चार दिनों में कुल 54.29 करोड़ रुपए रहा. 

वहीं वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया कि 83 ने दुनिया भर में 95.50 करोड़ रुपये कमाए. उन्होंने लिखा, "#83TheFilm WW बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ के करीब. दिन 1 - 25.16 करोड़ दिन 2 - 29.41 करोड़ दिन 3 - 29.64 करोड़ दिन 4 - 11.29 करोड़, कुल - 95.50 करोड़.”

हालांकि यह लोगों की उम्मीद के मुताबिक नहीं है. पर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म 83 कमाल की फिल्म है. और सभी कलाकारों ने इसमें बेहतरीन काम किया है. 

फिल्म 83 में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, अम्मी विर्क और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों ने काम किया है. यह फिल्म 24 दिसंबर को 3डी में सिनेमाघरों में आई थी.