scorecardresearch

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह का दावा है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था. इसके लिए वो अब तक 86 लाख रुपये दे चुका है लेकिन उसे कब्जा नहीं मिला है.

Gauri Khan Gauri Khan

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक FIR दर्ज की गई. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (criminal breach of trust) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जिस कंपनी की गौरी ब्रांड एंबेसडर थीं, उसने 86 लाख रुपये चार्ज करने के बावजूद फ्लैट का कब्जा देने में विफल रही. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट किसी और को दे दिया गया था.गौरी के अलावा तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलस्यानी और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.बता दें कि गौरी खान खुद का 'गौरी खान डिजाइन्स' ब्रांड चलाती हैं. वह लोगों के घर रेनोवेट करने के साथ खुद डिजाइन भी करती हैं. 

धोनी को देना पड़ा था इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले साल 2016 में, एमएस धोनी विवाद का विषय बन गए थे जब उत्तर प्रदेश में एक आम्रपाली परियोजना के निवासी, जो रियल एस्टेट समूह से असंतुष्ट थे ने सोशल मीडिया पर उनका नाम लेना शुरू कर दिया. नोएडा में आम्रपाली नीलम के निवासियों ने धोनी से या तो खुद को कंपनी से दूर करने या अपनी अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया. सोशल मीडिया पर हुए हंगामे के बाद, एमएस धोनी ने आम्रपाली समूह के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साल 2015 में, माधुरी दीक्षित मैगी को बढ़ावा देने के लिए मुसीबत में पड़ गई थीं, क्योंकि विज्ञापन में किए गए दावों के बारे में हरिद्वार खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी किया. उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्राप्त नमूनों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड का स्तर स्वीकार्य सीमा से अधिक पाए जाने के बाद मैगी जांच के दायरे में आया.

और कौन सेलिबिट्री का आया नाम
अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो (Gwyneth Paltrow's) के लाइफस्टाइल ब्रांड, गूप पर अपने उत्पादों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में झूठे और भ्रामक दावे करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा किया गया था. साल 2012 में, किम कार्दशियन पर इंस्टाग्राम पर वजन घटाने के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मुकदमा दायर किया गया था, बिना यह खुलासा किए कि उन्हें इसके लिए पैसे दिए गए थे. साल 2018 में, रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को एक अन्य मेकअप कलाकार से उनकी सौंदर्य प्रसाधन लाइन के लिए कथित रूप से चोरी करने के लिए एक मुकदमे का सामना करना पड़ा था.