scorecardresearch

Messi signed jersey for Mohanlal: सुपरस्टार मोहनलाल को मिली फुटबॉलर लियोनेल मेसी के सिग्नेचर वाली जर्सी, एक्टर ने पोस्ट की वीडियो

मोहनलाल ने मेसी की प्रतिभा और विनम्रता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मेसी के फैन रहे हैं.

Messi signed a jersey for Mohanlal Messi signed a jersey for Mohanlal

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने इंस्टाग्राम पर एक खास पल शेयर किया, जिसमें फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने उनके लिए अर्जेंटीना की जर्सी पर हस्ताक्षर किए. एल2: एम्पुरान फिल्म के अभिनेता ने मेसी को "लीजेंड" कहा. मोहनलाल के लिए यह खास पल था. मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. 

मेसी के साइन के साथ एक खास पल
वीडियो में, लियोनेल मेसी डेविड बेकहम की टीम, इंटर मियामी CF की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जीवन में कुछ पल इतने खास होते हैं कि उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. वे हमेशा आपके साथ रहते हैं. आज, मैंने ऐसे ही एक पल का अनुभव किया." उन्होंने आगे लिखा कि गिफ्ट को देखकर एक पल के लिए तो उनके दिल की धड़कन मानो रुक गई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

मोहनलाल ने मेसी की प्रतिभा और विनम्रता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मेसी के फैन रहे हैं और वह सिर्फ मैदान पर उनकी प्रतिभा के नहीं बल्कि उनकी विनम्रता और शालीनता के फैन हैं. इसलिए यह पल उनके लिए खास था. 

अपने इस सपने को साकार करने के लिए एक्टर मोहनलाल ने दोस्तों का हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि यह काम उनके दो प्यारे दोस्तों: डॉ. राजीव मंगोटिल और राजेश फिलिप के बिना संभव नहीं हो पाता. अंत में, उन्होंने अपने सपने के सच होने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया.  

सम्बंधित ख़बरें

अब फैन्स इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'एक GOAT से दूसरे GOAT तक', तो दूसरे ने लिखा, 'हमारे हर फुटबॉल फैन के सपने के साथ लालेत्तन.' एक फैन ने यह भी टिप्पणी की, 'फुटबॉल GOAT सिनेमा GOAT.' आपको बता दें कि मोहनलाल थुडारम, कन्नप्पा, हृदयपूर्वम, वृषभ और राम जैसी आगामी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.