scorecardresearch

Luxury Tour Package से लेकर Beauty Products समेत 60 चीजों तक, जानें करीब 1.5 करोड़ वाले इस Oscar Goody Bag में क्या-क्या है शामिल

Oscar Goody Bag 2024: इस गुडी बैग की कीमत करीब 178,000 डॉलर यानि 1.44 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बैग को लॉस एंजिल्स स्थित मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टिव एसेट्स के संस्थापक लैश फेरी ने तैयार किया है.

Oscar (Photo: Unsplash) Oscar (Photo: Unsplash)
हाइलाइट्स
  • करीब डेढ़ करोड़ है कीमत 

  • गुडी बैग को लेकर हो चुके कई विवाद 

ऑस्कर अवार्ड्स 2024 का ऐलान हो चुका है. अकादमी पुरस्कार (The Academy Awards) हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है. 96वें अकादमी पुरस्कार में साल फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये फिल्म क्रिस्टोफर नोलन ने निर्देशित की थी. वहीं ‘पुअर थिंग्स’ को भी कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑस्कर नॉमिनेटेड व्यक्ति को सोने की मूर्तियों के अलावा और भी बहुत कुछ मिलता है. इसमें सबसे खास होता है- गुडी बैग. ये नॉमिनेटेड कलाकारों के लिए खास तरह से तैयार किया जाता है. इसमें लक्जरी टूर पैकेज से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स समेत 60 चीजें होती हैं. 

करीब डेढ़ करोड़ है कीमत 

दरअसल, इस गुडी बैग की कीमत करीब 178,000 डॉलर यानि 1.44 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बैग को लॉस एंजिल्स स्थित मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टिव एसेट्स के संस्थापक लैश फेरी ने तैयार किया है. इस गोल्डन पैकेज में शानदार ट्रिप से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कई तरह के आइटम्स होते हैं. पिछले साल इस गुडी बैग की कीमत लगभग 125,000 डॉलर थी. लेकिन इस बार इस कीमत को बढ़ाया गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर पोर्टेबल डिवाइस तक 

2024 ऑस्कर गुडी बैग के आइटम्स की बात करें, तो इसमें कई सारे सामन हैं. इसबार ढेर सारे हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पोर्टेबल घरेलू डिवाइस, स्वादिष्ट खाने का सामान सबकुछ शामिल है. स्किनकेयर के लिए जरूरी चीजों से लेकर पोर्टेबल ब्लेंडर तक, हर बैग में नॉमिनेटेड व्यक्तियों को खुश करने के लिए सारा सामान है. इतना ही नहीं इसके आलावा, सेलिब्रिटीज के पालतू जानवरों के लिए कई आइटम्स दिए जाते हैं. इसमें पेट्स के लिए पेट फूड से लेकर उनके लिए लग्जरी आइटम्स तक सबकुछ शामिल है. 

गुडी बैग को लेकर हो चुके कई विवाद 

हालांकि, हॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से जुड़े होने के बावजूद, इन गिफ्ट्स बैगों को कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इनमें ट्रेडमार्क उल्लंघन के मुकदमे भी शामिल हैं. इसके अलावा, इनकी प्रामाणिकता और उद्देश्य को लेकर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं. लेकिन जैसे-जैसे ऑस्कर अवार्ड्स हर साल नॉमिनेट होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे गुडी बैग की ये परंपरा भी विकसित होती जा रही है.