scorecardresearch

Gadar 2 Trailer: पाकिस्तान की बैंड बजाने तारा सिंह ने पार की सरहद, गदर-2 के ट्रेलर में धांसू अंदाज में दिखे Sunny Deol

Gadar 2 Trailer Released : लंबे इंतजार के बाद फिल्म गदर-2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. गदर के पहले पार्ट में तारा सिंह(सनी देओल) अपनी पत्नी सकीना (अमिषा पटेल) को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते है, तो वहीं दूसरे पार्ट में सनी देओल अपने बेटे जीते(उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे.

फिल्म गदर-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo- ZEE Studios) फिल्म गदर-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo- ZEE Studios)
हाइलाइट्स
  • फिल्म गदर 2 का ट्रेलर का रिलीज

  • धांसू अंदाज में नजर आएंगे तारा सिंह

Gadar-2 Trailer: गदर-2 का लंबे समय से इंतजार कर रहें फिल्म के शौकीन और सनी देओल के फैंस के लिए गुड न्यूज है. डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. फिल्म गदर के पहले पार्ट में तारा सिंह (सनी देओल) अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं, तो वहीं दूसरे पार्ट में सनी देओल अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए सरहद पार करते हुए नजर आएंगे. हर कोई फिल्म गदर 2 का हर कोई बेसब्री इंतजार में है. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

धमाकेदार है फिल्म गदर 2 का ट्रेलर

फिल्म गदर 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना और बेटे जीते हंसी खुशी रह रहे हैं. लेकिन, दिक्कत जब आती है तब बेटा जीते पाकिस्तान जाता है. पाकिस्तानी तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं और फिर तारा सिंह( सनी देओल ) पाकिस्तान जाकर तहलका मचा देता है. ट्रेलर में देखा गया है कि तारा सिंह हथोड़े से पाकिस्तानों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

एंटरटेनमेंट से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर

गदर 2 के ट्रेलर को देखने के बाद पता चल रहा है कि फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ एक्शन और ड्रामे का जबरदस्त तड़का लगाया है. फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनके बेटे जीते के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देगी. फिल्म में पिता-पुत्र के रिश्तो को एक शानदार अंदाज में दिखाने का प्रयास किया गया है.

अमरीश पुरी की एक्टिंग को करेंगे मिस

फिल्म गदर के पहले पार्ट में सनी देओल, अमीषा पटेल सहित अमरीश पुरी की एक्टिंग को काफी सराहा गया था, लेकिन अमरीश पुरी जी अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, जिनकी कमी को पूरा करने के लिए मनीष वाधवा को चुना गया है. बता दें कि पहले पार्ट में अमरीश पुरी ने मेयर अशरफ अली की भूमिका निभाई थी जिससे दर्शकों ने काफी पंसद किया था.