scorecardresearch

Gadar फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से डायरेक्टर अभिभूत, बोले-हिंदुस्तान मुर्दाबाद सुनकर हैंडपंप क्या, मैं तो सनी देओल से बिल्डिंग उखड़वा देता

पूरे देश में गदर फिल्म 400 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है. शुरुआती चार दिनों में इस फिल्म ने कुल 1.60 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा कहते हैं कि यदि इस हफ्ते भी रिस्पॉन्स अच्छा होता है तो हम स्क्रीन्स और भी बढ़ा सकते हैं.

 फिल्म के सीन में सनी देओल (फोटो सोशल मीडिया) फिल्म के सीन में सनी देओल (फोटो सोशल मीडिया)
हाइलाइट्स
  • गदर एक प्रेमकथा को दोबारा किया गया है रिलीज 

  • दर्शकों का जबरदस्त मिल रहा रिस्पॉन्स 

फिल्म 'गदर एक प्रेमकथा' को पिछले दिनों थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी जबरदस्त रहा. इसी बीच मेकर्स ने फैंस को तोहफे के रूप में 'गदर 2' का टीजर देकर सरप्राइज किया है. 22 साल बाद थिएटर में 'गदर' को दोबारा लगाए जाने के बाद कई फैंस इमोशनल हुए तो कइयों की यादें ताजा हो गईं.

री-रिलीज को लेकर थे दुविधा में थे 
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा इतने सालों बाद भी 'गदर' को मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं. अनिल ने अपना इमोशन बयां किया. अनिल कहते हैं, मैं गदर के री-रिलीज को लेकर बड़ी दुविधा में था कि क्या मेरा दोबारा दिखाना सही रहेगा. फिर खुद ही सोचा कि अब गदर का अगला भाग आ रहा है, तो क्यों न लोगों के जेहन में वो यादें ताजा की जाएं. बस फिर क्या, प्लान बना और मैं भी खुद बतौर दर्शक गदर को थिएटर में देखना चाहता था. 

400 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है फिल्म
बता दें, पूरे देश में गदर फिल्म 400 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है. अनिल कहते हैं कि यदि इस हफ्ते रिस्पॉन्स अच्छा होता है, तो हम स्क्रीन्स और भी बढ़ा सकते हैं. हमने तो सोचा था कि केवल 100 स्क्रीन पर ही इसे रिलीज करेंगे, लेकिन लोगों की डिमांड आती गई, जो बढ़कर 400 स्क्रीन पर तब्दील हो गई.

...तब वीएफएक्स भी नहीं होते थे
गदर की शूटिंग के पुराने दिनों को याद कर अनिल बताते हैं, मैं पार्टीशन वाली पहली रील्स देख रहा था. पता नहीं मुझे खुद हैरानी हो रही थी कि क्या वाकई में इसे मैंने ही शूट किया है. कोई वीएफएक्स नहीं, कोई मॉनिटर नहीं होता था, जो भी हो रहा है, सब आंखों से देखकर ही किया जा रहा है. वॉकी-टॉकी जैसी सुविधा नहीं थी कि दूर वालों को इंस्ट्रक्शन दे सकें. उस वक्त हाथों में झंडे रखते थे और उससे ही इशारा करते थे. मोबाइल फोन भी नहीं था कि कॉल ही कर लें. उन सबके बावजूद गदर ने क्या कमाल का सक्सेस अचीव किया था. मेरी तो हजारों मेमोरी उस फिल्म से है, जिस पर लगातार तीन-चार दिन बोल सकता हूं.

...और वो हैंडपंप सीन आइकॉनिक बन गया
हैंडपंप के आइकॉनिक डायलॉग के पीछे की दिलचस्प कहानी बताते हुए अनिल कहते हैं, यकीन मानों, जब मैंने यह बात रखी कि सनी देओल को गुस्से में हैंडपंप उखाड़ना है, तो टीम में ज्यादातर लोग इससे खुश नहीं थे. उन्हें लॉजिक के तहत यह बात सही नहीं लग रही थी. बहुत डिसकशन होता रहा, शूटिंग के वक्त भी दो घंटे तक उस सीन को लेकर क्रिएटिव डिसकशन चलते रहे. मेरा एक ही तर्क था कि शनि का किरादार तारा सिंह बेशक कोई भगवान नहीं है, लेकिन जब बात जान पर बन आती है, तो इंसान के अंदर वो शक्ति खुद ब खुद आ जाती है. 

अब हनुमान जी भी तो संजीवनी बुटी के लिए चक्कर में पहाड़ ले आए थे. ऐसे में जब तारा को इस्लाम कबूल करने को कहा जाता है, वो 'कबूल है' बोलता है, फिर बुलवाया जाता है कि पाकिस्तान जिंदाबाद कहो, वो भी कहता है.. लेकिन जब उससे कहा जाता है कि बोलो 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद', तो वो कैसे बोलता...? मैं तो उस वक्त हैंडपंप क्या, गुस्से में सनी से बिल्डिंग उखड़वा देता. मैंने यही कहा कि हैंडपंप तो महज इमोशन है, अपना गुस्सा जाहिर करने का. वो इमोशन मेरे अंदर था, वो ही तारा सिंह और ऑडियंस ने भी महसूस किया था. शायद यही वजह थी कि वो अब आइकॉनिक बन चुका है.'

हमने देखी है जबरदस्त दीवानगी
फिल्म की सक्सेस पर अनिल बताते हैं कि उस समय गदर का फुटफॉल 17.5 करोड़ था. आज तो बड़ी से बड़ी फिल्म का फुटफॉल 5 करोड़ भी नहीं पहुंच पाता है. हमने जबरदस्त दीवानगी देखी है. थिएटर के बाहर पुलिस के पहरे होते थे, लोग थिएटर के अंदर कांच की बोतलें फेंकने लगे थे. वो अलग ही पागलपन था.