scorecardresearch

आमिर की फैन नहीं हैं उनकी नई गर्लफ्रेंड Gauri Spratt! देखी हैं आमिर की सिर्फ दो फिल्में, जानिए कैसे मुमकिन हुई यह प्रेम कहानी

जब वहां मौजूद संवाददाताओं ने गौरी से पूछा कि उन्हें आमिर की कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. गौरी ने बताया कि उन्होंने आमिर की सिर्फ दो ही फिल्में देखी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आमिर की कौनसी खूबियां उन्हें पसंद आईं.

Aamir Khan Introduces Gauri Spratt to the World Aamir Khan Introduces Gauri Spratt to the World
हाइलाइट्स
  • 18 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं आमिर-गौरी

  • बेंगलुरु की रहने वाली हैं गौरी, मुंबई में चलाती हैं सलून

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने गुरुवार को जब अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट से मीडिया को मिलवाया तो एक बात ने सभी को हैरान किया. आमिर को 25 साल से जानने वाली और 18 महीने से उन्हें डेट कर रही गौरी उनके सूपरस्टार स्टेटस से वाकिफ नहीं हैं! जब गौरी से आमिर की फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंन अब तक आमिर की सिर्फ दो ही फिल्में देखी हैं. 

आमिर की फिल्मों से नावाकिफ गौरी? 
जब वहां मौजूद संवाददाताओं ने गौरी से पूछा कि उन्हें आमिर की कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत ज़्यादा फ़िल्में नहीं देखी हैं. आमिर ने बताया, "वह बैंगलोर में पली-बढ़ी हैं और उन्हें अलग-अलग तरह की फ़िल्मों और कलाओं से लगाव था. इसलिए वह हिंदी फ़िल्में नहीं देखती हैं. उन्होंने शायद मेरा ज़्यादा काम भी नहीं देखा है."

गौरी ने बताया कि उन्होंने दिल चाहता है और लगान देखी हैं, लेकिन कई सालों पहले. जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर के काम से अपरिचित होने से उनके रिश्ते को मदद मिली, तो गौरी और आमिर दोनों ने ही कहा कि वह 'उन्हें सुपरस्टार के तौर पर नहीं बल्कि एक साथी के तौर पर देखती हैं.' आमिर ने कहा कि वह चाहेंगे कि गौरी उनकी फिल्म तारे ज़मीन पर देखें. उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है, इसलिए वे सिनेमाघरों में फिल्म देखने की कोशिश करेंगे.  

सम्बंधित ख़बरें

फिल्में न देखने के बाद भी कैसे हुआ प्यार?
अपने और गौरी के रिश्ते के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि वे 25 साल पहले मिले थे. लेकिन उनका संपर्क टूट गया. दो साल पहले वे दोनों फिर से संपर्क में आए. आमिर ने कहा, "मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में था जिसके साथ मैं शांति से रह सकूं, जो मुझे सुकून दे. गौरी ऐसी ही इंसान है." 

इस बीच गौरी ने भी बताया कि वह किस तरह का पार्टनर चाहती थीं और उन्हें आमिर क्यों पसंद हैं. गौरी ने कहा, "मैं किसी ऐसे इंसान को चाहती थी जो दयालु हो, एक जेंटलमैन हो और मेरी परवाह करे." इस पर आमिर ने चुटकी लेते हुए कहा, "और इतना सब होने के बाद भी तुम्हें मैं मिल गया?" 

कौन हैं गौरी स्प्राट?
गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनकी मां का नाम रीता स्प्राट है. रीता बेंगलुरु में सैलून चलाती थीं. वह लगभग पूरी ज़िंदगी इसी शहर में ही रही हैं. बात करें गौरी की तो वह वर्तमान में मुंबई में बीब्लंट सैलून चला रही हैं. गौरी का एक छह साल का बच्चा है और वह आमिर को 25 सालों से जानती हैं. अब दोनों 18 महीने से डेटिंग कर रहे हैं.