
जब हम 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गोविंदा का नाम आता है. गोविंदा 90s के सुपरस्टार एक्टर थे. उनके शानदार डांस स्टेप्स, एक्शन और कॉमेडी के ओवरडोज ने उन्हें हीरो नंबर 1 बना दिया था. हालांकि गोविंदा अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन अपने फैंस के दिलों में आज भी नंबर एक हीरो हैं.
एक्शन-कॉमेडी स्टार Govinda ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर 1, पार्टनर, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा समेत कई हिट फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. गोविंदा आज 59 साल के हो गए हैं, ऐसे में हम उनके जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य बताएंगे.
माता-पिता जाने माने कलाकार थे
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ. उनके पिता अरुण कुमार अहूजाथे अपने जमाने के मशहूर एक्टर थे और माँ निर्मला देवी बेहद उम्दा शास्त्रीय गायिका थीं. गोविंदा कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं और एक्टर बनने से पहले कई जगह नौकरी की तलाश कर रहे थे. 15 साल की उम्र में उन्होंने राजश्री स्टूडियोज के लिए कई बार ट्रायल दिया लेकिन उम्र कम होने की वजह से हर बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था.
90 के दशक में था गोविंदा का राज
गोविंदा एक बेहतरीन डांसर भी हैं. वह एक शानदार सिंगर भी हैं. उन्हें आंखें, हसीना मान जाएगी और शोला और शबनम जैसी फिल्मों में आवाज देने के लिए जाना जाता है. गोविंदा ने अपने समय के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है जिसमें अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और यहां तक कि रजनीकांत भी शामिल हैं. साल 1986 में उनकी पहली फिल्म ‘इल्जाम’ रिलीज हुई. फ़िल्म 'लव 86' से जो उन्हें कामयाबी मिलनी शुरू हुई तो 90 का दशक आते-आते वो इंडस्ट्री में छा गए. 90 के दशक में तीनों ख़ानों के अलावा अगर कोई था जो बॉक्स ऑफिस पर उनका मुकाबला कर रहा था तो वो गोविंदा थे.
कम उम्र में ही कर ली थी शादी
एक समय ऐसा आया जब गोविंदा की साल में 10 फिल्में रिलीज होने लगीं और ये फिल्में पैसा भी कमाती थीं. उस वक्त अगर थियेटर में लोगों की भारी भीड़ लगती थी तो देखने वाले समझ जाते थे गोविंदा की फिल्म लगी है. गोविंदा ने अपना करियर शुरू करने से पहले ही सुनीता से शादी कर ली थी. हालांकि 25 की उम्र तक उन्होंने ये शादी छुपाकर रखी. उन्हें लगता था कि शायद इससे उनकी लोकप्रियता पर असर पड़ेगा. गोविंदा ने अपनी 25वीं सालगिरह पर सुनीता से दोबारा शादी की और शादी की सभी रस्में निभाईं.