
छोटे पर्दे पर आनंदी बनकर अपनी मासूमियत से घर-घर में जनि जाने वाली अविका गौर का आज जन्मदिन हैं. अविका गौर का 30 जून 1997 को जन्मी अविका इस साल 25 वां जन्मदिन मना रही हैं. अविका गौर ने बालिका वधू में छोटी आनंदी का किरदार निभाया था. बालिका वधू में छोटी आनंदी के किरदार से वह घर घर में बहुत मशहूर बना दिया. यह धारावाहिक बाल विवाह पर आधारित था. जिसमे अविका ने एक शादीशुदा बच्ची का किरदार निभाया था.
अविका छोटी आनंदी से घर घर हुई थी मशहूर
बालिका वधू सीरियल में अविका ने जबरदस्त अभिनय किया था. अविका ने इस सीरियल में इतनी बेहतरीन एक्टिंग की थी की लोगों को उनसे हमदर्दी होने लगी थी. इतना ही नहीं अविका लोग घर घर में आनंदी के नाम से ही जानने लगे थे. इसके अलावा अविका ने ससुराल सिमर का में भी नजर आयी थी. जिसमें उन्होंने सिमर की छोटी बहन का किरदार किया था. इसके साथ ही अविका ने इसमें एक पत्नी का भी किरदार निभाया था.
18 साल बड़े एक्टर को किया डेट
ससुराल सिमर में अविका मनीष रायसिंघन के अपोजिट नजर आईं थीं. इन दोनों की बीच की केमिस्ट्री देखकर लोग ये सोचने लगे थे कि इनका सच में अफेयर चल रहा है. मनीष की उम्र 34 साल थी. हालाँकि दोनों ने इसे केवल अफवाह बताया था और कहा था कि वह केवल अच्छे दोस्त है.
बचपन में गोलमोल थी अविका
अविका बचपन में काफी गोलमोल थी, लेकिन समय के साथ अविका ने अपना लुक्स एकदम बदल लिया है. अविका ने अब अपना वजन काफी कम कर लिया हैं. सोशल मीडिया पर अविका बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आती है. फैंस अविका के बोल्ड तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते है.
नागा चैतन्य के साथ आने वाली है फिल्म
अविका गौर छोटे पर्दे से निकलकर अब साऊथ की फिल्मों में हाथ आजमा रही है. अविका की नागा चैतन्य के साथ थैंक यू फिल्म में काम किया है. जो 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही अविका साउथ की एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाली है.
12 साल की उम्र में जमा किए थे 5 हजार रुपए
अविका गौर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया हैं कि वह बचपन में गुल्लक में पैसे इकट्ठा किया करती थी. अविका ने 12 साल की उम्र में अपने गुल्लक में करीब 5 हजार रुपए इकट्ठा किया था. वहीं इस इंटरव्यू में अविका ने बताया था कि बालिका वधु से मिलने वाली रकम को उनके पिता ने इंश्योरेंस फंड में डाल कर रखा हुआ है.