scorecardresearch

Deepak Tijori Birthday: सपोर्टिंग एक्टर बनकर भी छाए दीपक तिजोरी, एक नजर उनके फिल्मी सफर पर

दीपक तिजोरी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के दोस्त का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की. 28 अगस्त 1961 के दिन मुंबई में जन्मे दीपक तिजोरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सपोर्टिंग किरदारों में दीपक तिजोरी को जितना पसंद किया गया उतनी लोकप्रियता शायद ही किसी साइड एक्टर को मिली हो.

Deepak Tijori birthday Deepak Tijori birthday

फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर बनकर छाए दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 अगस्त 1961 के दिन मुंबई में जन्मे दीपक तिजोरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सपोर्टिंग किरदारों में दीपक तिजोरी को जितना पसंद किया गया उतनी लोकप्रियता शायद ही किसी साइड एक्टर को मिली हो. दीपक तिजोरी के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से.

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे दीपक

परिवार में तीन भाइयों में दीपक तिजोरी सबसे छोटे हैं. उनके पिता गुजराती वैष्णव थे जबकि मां पारसी. वह बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते थे, जिसके चलते पढ़ाई खत्म करते ही थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया. यहीं पर उनकी मुलाकात आशुतोष गोवारिकर, विपुल शाह और आमिर खान से हुई.  दीपक ने एक्टिंग करने का फैसला तो कर लिया था लेकिन शुरुआत के दिनों में उन्हें काम नहीं मिला. दीपक करीब 3 साल तक वह प्रोड्यूसर्स के दरवाजे के चक्कर काटते. इस बीच उन्होंने एक मैगजीन में एग्जीक्यूटिव और मुंबई के 'सी रॉक' होटल में मैनेजर के तौर पर भी काम किया.

आशिकी के बाद मिली कई फिल्में

आखिरकार उन्हें पहला मौका 1988 में रमेश तलवार द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' में मिला. फिल्म में उनके साथ करण शाह, तन्वी आजमी, सुपर्णा आनंद भी थे. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार सपोर्टिंग एक्टर की निभाई. फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' के बाद उन्हें असली पहचान निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से मिली. 'आशिकी' में दीपक तिजोरी का अच्छा काम देखने के बाद महेश भट्ट ने उन्हें दो फिल्मों 'दिल है कि मानता नहीं' और 'सड़क' में कास्ट किया. इसके बाद वह क्रोध, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, खिलाड़ी, बेटा, जो जीता वही सिकंदर, अंजाम, फरेब, खामोश…खौफ की रात, दो लफ्जों की कहानी, आशिकी गुलाम, नाजायज, बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आए. 

बतौर लीड एक्टर भी किया काम

दीपक को अपने करियर में हीरो बनने का भी मौका मिला था. उन्होंने साल 1993 के दौरान फिल्म पहला नशा से बतौर हीरो डेब्यू किया. आमिर खान, शाहरुख खान, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसे दिग्गज सितारे नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई. बतौर सपोर्टिंग एक्टिर कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्हें वह मुकाम नहीं मिला, जिसकी चाहत लेकर वे इंडस्ट्री में आए थे. बेहतरीन फिल्मों में भी काम करने के बाद उनकी इमेज सपोर्टिंग कैरेक्टर की बनी रही. 

डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ

दीपक तिजोरी ने अपने करियर की शुरुआत एक हीरो के रूप में की थी, लेकिन 2003 में उन्होंने डायरेक्शन में जाने का फैसला किया. उन्होंने टॉम डिक एंड हैरी, खामोशी- खौफ की एक रात जैसी फिल्में बनाईं, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं. दीपक उस दौर के उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने शाहरुख, अक्षय और सलमान जैसे सितारों को भी टक्कर दी थी. लेकिन शाहरुख, सलमान के जैसी शोहरत इंडस्ट्री में नहीं बना पाए. दीपक ने टीवी प्रोड्यूसर के तौर पर 'सैटरडे सस्पेंस', 'थ्रिलर@10', 'डायल 100' जैसे शो किए.

पत्नी के साथ अनबन को लेकर चर्चा में आए

साल 2017 में दीपक अपनी पत्नी के साथ अनबन को खबरों के बाद चर्चा में आए. कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि गैर महिलाओं के साथ संबंध रखने के आरोप में उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है. हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक दिए बिना दीपक से शादी की थी और वो उनक कानूनी पत्नी नहीं थी. दोनों की एक बेटी भी है.