लेखक दुर्जोय दत्ता को कौन नहीं जानता है. खासकर कि युवाओं के बीच अपनी किताबों के कारण वह फेमस हैं. बंगाली परिवार में जन्मे दुर्जोय दिल्ली में पले-बढ़े. आज वह अपनी 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की और फिर मैनेजमेंट में मास्टर्स की.
हालांकि, उन्हें लिखने का शौक हमेशा से था. उनके मन में कोई न कोई कहानी जन्म ले लेती और वह उसे बुनने लगते थे. पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने अपनी नॉवल्स पर काम करना शुरू कर दिया था. साल 2008 में उनकी पहली नॉवल, 'Of Course I Love You' पब्लिश हुई, जिसे उन्होंने मानवी अहूजा के साथ लिखा.
नौकरी छोड़कर शुरू की फुल-टाइम राइटिंग
पढ़ाई के बाद, दुर्जोय बतौर मार्केटिंग एनालिस्ट एक कंपनी में काम करने लगे और साथ-साथ वह लिख भी रहे थे. लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर फुलटाइम लिखने का फैसला किया. नौकरी छोड़ने से पहले उनकी 4 नॉवल पब्लिश हो चुकी थीं.
साल 2011 में उन्होंने Grapevine India Publishers की शुरुआत की और उनकी बाकी नॉवल्स को इसी पब्लिशिंग हाउस ने पब्लिश किया. उनकी नॉवल्स में, शी ब्रोक अप आई डिडंट, द बैकबेंचर्स सीरिज, यू वर माय क्रश, टिल द लास्ट ब्रीद, होल्ड माय हैंड, द बॉय हू लव्ड, द परफेक्ट अस आदि शामिल हैं.
लिखे हैं टीवी शोज भी
दुर्जोय ने किताबों के साथ-साथ टीवी शोज के लिए भी लिखा है. उन्होंने साल 2012 में स्टार प्लस के शो- एक वीर की अरदास... वीरा से अपना डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने चैनल वी के लिए साड्डा हक- माय लाइफ, माय चॉइस और मिलियन डॉलर गर्ल लिखा. इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी के पॉपुलर शो, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का स्क्रीनप्ले लिखा.
दुर्जोय ने फेमल वेब सीरिज, नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड का स्क्रीनप्ले भी लिखा है. अपने लेखन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं जैसे यंग अचीवर, यूथ शो अवॉर्ड, क्रॉसबुक अवॉर्ड आदि.