'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी 54 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 26 मई 1968 पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. आज दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. उन्हें दुनिया जेठालाल के नाम से जानती है. पहली फिल्म में नौकर का किरदार करने से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल बनने तक, दिलीप जोशी की किस्मत कैसे बदल गई आइए जानते हैं.
गुजराती थियेटर में किया काम
दिलीप जोशी के पिता का नाम रमन और मां का नाम दीपा जोशी है. दिलीप की शादी जयमाला जोशी से हुई है, और दोनों के दो बच्चे हैं: ऋत्विक जोशी और नियति जोशी. जब दिलीप 12 साल के थे तभी उन्हें एक नाटक में अभिनय करने का मौका मिला. इसके बाद से ही उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली. मुंबई आने के बाद करियर के शुरुआती दिनों में दिलीप जोशी ने गुजराती नाटकों में काम किया. उस दौरान उन्हें बैकस्टेज काम करने के 50 रुपये मिलते थे.
पहली बार नौकर के रोल में दिखे दिलीप जोशी
दिलीप जोशी को पहली बार सलमान खान की फिल्म ''मैंने प्यार किया'' में नौकर (रामू) के रोल में देखा गया था. ये भूमिका इतनी छोटी थी कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाया. दिलीप जोशी करीब 14 फिल्मों में काम किया है, जिनमें, हम आपके हैं कौन, खिलाड़ी 420, वन 2 का 4, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, व्हाट्स योर राशि और मोर शामिल हैं.
डेढ़ साल तक घर बैठे रहे दिलीप जोशी
इसके बाद दिलीप जोशी ने बॉलीवुड छोड़कर टीवी की दुनिया में एंट्री कर ली. 1995 में उन्हें सीरियल कभी ये कभी वो कास्ट किया गया. इस धारावाहिक से दिलीप जोशी ने खूब लोकप्रियता बटोरी. 2006 तक आते-आते उनके करियरको लगभग ब्रेक ही लग गया. करीब डेढ़ साल तक वह घर बैठने को मजबूर हो गए. इसके बाद आया वो दौर जिसके बाद दुनिया उन्हें दिलीप जोशी नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से जानने लगी.
तारक मेहता शो ने बदली किस्मत
2008 में असित मोदी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लेकर आए. कई लोगों के ठुकाराने के बाद जेठालाल का रोल दिलीप जोशीको मिला. तब से लेकर आज तक यह शो हर किसी के दिल पर राज कर रहा है. पहली फिल्म में नौकर का किरदार निभाने से लेकर तारक मेहता शो में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक बनने तक, दिलीप जोशी का सफर शानदार रहा है. वह तारक मेहता के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार हैं. दिलीप तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये चार्ज करते हैं और महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं.