आजकल छोटे परदे पर काम करने वाले एक्टर्स का एक ही सपना है कि उन्हें बड़े परदे पर काम करने का मौका मिले. पर हिंदी सिनेमा में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फिल्मों में नाम बनाने के बाद टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाया है. जी हां, आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता पंकज कपूर को उनकी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है.
उन्होंने करमचंद, ऑफिस ऑफिस जैसे बेहतरीन सीरियल्स में काम करके घर-घर में अपनी जगह बना ली थी. 90 के दशक में आए उनके ये सीरियल्स आज भी लोगों के फेवरेट्स में से हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग विधा की फिल्मों में काम किया है और कॉमेडी, थ्रिलर आदि में काम करके पंकज ने खुद को वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर स्थापित किया है.
लुधियाना से रखते हैं ताल्लुक
पंकज कपूर का जन्म 29 मई 1954 में लुधियाना में हुआ था. पंकज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की और थियेटर से शुरुआत की. उन्होंने साल 1982 में श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण से फिल्मों में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने रिचर्ड एटनबरो की गांधी फिल्म में प्यारेलाल की भूमिका निभाई. इस फिल्म को 8 ऑस्कर मिले थे. बड़े परदे पर अपना नाम कमाने के बाद पंकज ने छोटे परदे पर काम किया.
उन्होंने टीवी पर जासूसी सीरियल करमचंद में मुख्य भूमिका निभाई और उनका यह किरदार सुपरहिट हो गया. करमचंद का किरदार करने के बाद उन्होंने ऑफिस ऑफिस में काम किया. आज भी यह सीरियल लोगों के जहन में बसा हुआ है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके 5 टीवी सीरियल और फिल्मों के बारे में, जिनमें पंकज कपूर के किरदार को बहुत पसंद किया गया.
1. करमचंद (1985)
करमचंद एक टीवी सीरियल है, जो साल 1985 में प्रसारित हुआ था. यह भारत की पहली जासूसी सीरीज में से एक थी. पंकज कपूर ने इस सीरियल में जासूस करमचंद का किरदार निभाया, जो गाजर खाकर दिमाग तेज करता था और अलग-अलग तरह के केस सोल्व करता था.
इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
2. एक डॉक्टर की मौत (1990)
इस फिल्म में पंकज की एक्टिंग ने लोगों को हैरान कर दिया था. इस फिल्म की कहानी मेडिकल प्रोफ़ेशन के धीरे धीरे व्यावसाय बनने के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पंकज डॉक्टर रॉय का किरदार निभाते हैं और शबाना आज़मी उनकी पत्नी के रूप में नज़र आती हैं.
3. ऑफिस-ऑफिस (2001)
ऑफिस ऑफिस एक टेलीविजन सिटकॉम है जिसका प्रीमियर सब टीवी पर 3 सितंबर 2001 को हुआ था. यह शो भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक व्यंग्यपूर्ण कदम था. इस सीरीज में पंकज कपूर ने मुसद्दीलाल की भूमिका निभाई थी जो एक आम आदमी है और अपने काम के लिए अलग-अलग दफ्तरों के धक्के खाता है.
4. मक़बूल (2004)
मक़बूल एक भारतीय क्राइम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में पंकज ने अब्बाजी का यदगार किरदार निभाया और सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी. यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ पर आधारित है और बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है.
5. द ब्लू अंब्रेला (2005)
रस्किन बॉन्ड के उपन्यास "द ब्लू अम्ब्रेला" पर आधारित इस फिल्म में पंकज कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है. यह फिल्म एक बच्ची बिनिया और पंकज कपूर के किरदार, नंदकिशोर खत्री के लव-हेट रिलेशनशिप का ताना-बाना है.