बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. कैमरे के सामने अपना करियर एडवरटाइजिंग वीडियोज से शुरू करने वाली पत्रलेखा की डेब्यू फिल्म सिटीलाइट्स थी. यह कम बजट की फिल्म थी लेकिन हर तरह से सक्सेसफुल रही. इस फिल्म को कमर्शियली और क्रिटीकली, दोनों तरह की सफलता मिली. दिलचस्प बात है कि यह पत्रलेखा की अपने पति राजकुमार राव के साथ पहली फिल्म थी.
बहुत से लोगों को लगता है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम-कहानी इस फिल्म से शुरू हुई. हालांकि, आपको बता दें कि पत्रलेखा ने राजकुमार को लव, सेक्स और धोखा फिल्म में देखा था. जबकि राजकुमार ने पत्रलेखा को एक एड फिल्म में देखा था. राजकुमार ने कई बार मीडिया में बताया है कि एड फिल्म में पत्रलेखा को देखकर उन्होंने तय कर लिया था कि वह उन्हीं से शादी करेंगे.
दोस्ती से शुरू हुआ प्यार
पत्रलेखा का कहना है कि LSD में उन्हें राजकुमार थोड़े अजीब लगे थे. हालांकि, जब दोनों एक-दूसरे को जानने लगे तो अच्छे दोस्त बन गए. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा था कि एक-दूसरे को ऑफिशियली डेट करने के पहले से ही दोनों एक-दूजे का सपोर्ट सिस्टम बन गए.
दोनों साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे. मूवीज़ देखते, और एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए ऑडिशन्स पर जाते थे. पत्रलेखा का कहना है कि राजकुमार उनके लिए बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जिन्हें देखकर उनका विश्वास अपने रिश्ते पर बढ़ जाता है.
.... जब बैग हुआ चोरी
अपने इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया कि राजकुमार उनके लिए अपनी हद से आगे बढ़कर चीजें करते हैं. जैसे एक बार उन्होंने पत्रलेखा के लिए उनका फेवरेट बैग खरीदा जो बहुत ही ज्यादा महंगा था. जबकि वह ज्यादा नहीं कमा रहे थे. लेकिन लंदन की एक ट्रिप पर पत्रलेखा का बैद चोरी हो गया और उन्हें बहुत ज्यादा बुरा लगा. पत्रलेखा ने रोते हुए राजकुमार को फोन करके इसके बारे में बताया.
उस दिन पत्रलेखा जब अपने होटल पहुंची तो उनके रूम में उन्हें वही बैग रखा मिला. जिसे राजकुमार ने भिजवाया था. पत्रलेखा कहती हैं कि राजकुमार की ये आदतें उन्हें हर बार जीत लेती हैं. राजकुमार के लिए पत्रलेखा बहुत अहम हैं. एक बार एक आर्टिकल में दोनों की तस्वीर छपी थी और लिखा था 'राजकुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ.' इसे राजकुमार ने रिट्वीट करते हुए लिखा 'पत्रलेखा अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार के साथ.'