प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्म जगत की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं जिन्होंने बालीवुड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलाई. आज प्रियंका अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रियंका का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में मधु और अशोक चोपड़ा के घर हुआ था. प्रियंका के पिता आर्मी में डॉक्टर थे.
17 साल में बनी थीं 'मिस वर्ल्ड'
17 साल की उम्र में प्रियंका चोपड़ा ने 'मिस वर्ल्ड' का खिताब जीता. इस सम्मान को पाने वाली वह पांचवीं भारतीय थीं. प्रियंका को ये कॉन्टेस्ट जीतने पर एक लाख डॉलर की रकम मिली थी. इसके बाद प्रियंका ने फिल्मी दुनिया का रुख किया. प्रियंका पहली बार एक तमिल फिल्म थामिजन में नजर आई थीं. बॉलीवुड में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हमराज थी. इसके बाद वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आईं. प्रियंका का फिल्मी सफर शानदार रहा है. न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी प्रियंका ने एक अलग जगह बनाई है. प्रियंका ने अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इस शो के लिए प्रियंका को 2 बार 'पीपल्स चॉइस अवॉर्ड' मिला.
निक जोनस से की है शादी
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से साल 2018 में जोधपुर के उमेद भवन में हिन्दू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से रॉयल वेडिंग की थी. निक जोनस अमरीकी गायक, लेखक, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. प्रियंका और निक जोनस की संपत्ति को मिला दिया जाए तो कपल 734 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. प्रियंका चोपड़ा कई बड़े प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. वह अपने पति के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं.
रेस्टोरेंट की मालकिन हैं प्रियंका
प्रियंका का अपना पर्पल पेबल पिक्चर्स (PPP) प्रोडक्शन हाउस भी है. इस प्रोडक्शन हाउस के तहत वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी शानदार फिल्म प्रोड्यूस की गई हैं. प्रियंका हेयरकेयर प्रोडक्ट एनोमली भी लॉन्च किया है. इसके अलावा उनका रेस्टोरेंट का बिजनेस भी है.