scorecardresearch

Happy Birthday Sidharth Malhotra: करण जौहर के प्रोडशन हाउस ने दी 'शेरशाह' को जन्मदिन की बधाई, कहा 2012 से कर रहे हैं दिलों को हाईजैक

पिछले साल रिलीज़ हुई ‘शेरशाह’ फिल्म से पूरे देश का दिल जीतने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ ने न सिर्फ एक बार अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया बल्कि उनके दमदार अभिनय ने देश के एक सपूत को फिर से जीवित कर दिया. 

Sidharth Malhotra Sidharth Malhotra
हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से किया डेब्यू

  • अभिनय से पहले किया है निर्देशन

पिछले साल रिलीज़ हुई ‘शेरशाह’ फिल्म से पूरे देश का दिल जीतने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ ने न सिर्फ एक बार अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया बल्कि उनके दमदार अभिनय ने देश के एक सपूत को फिर से जीवित कर दिया. 

साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शंस की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से अभिनय जगत में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ को प्रोडक्शन हाउस ने खास तरीके से उनके जन्मदिन की बधाई दी है. धर्मा प्रोडक्शंस ने सिद्धार्थ अब तक की लगभग सभी फिल्मों के किरदारों की शो रील बनाकर ट्विटर पर वीडियो पोस्ट की है. 

लिखा खास संदेश: 

वीडियो पोस्ट करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा है, “उस आदमी के लिए जो 2012 से हमारे दिलों को हाईजैक कर रहा है. आपके सिड-हार्ट अका @sidmalhotra को जन्मदिन की बधाई.” 

आपको बता दें कि एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले सिद्धार्थ ने बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. उन्होंने ‘माय नेम इज खान’ फिल्म के लिए करण जौहर को असिस्ट किया था. इसके बाद करण ने उन्हें अपनी फिल्म में बतौर एक्टर लिया.

इन्होंने भी दी जन्मदिन की बधाई: 

सिद्धार्थ को जन्मदिन की शुभकामनाएं सिर्फ धर्मा प्रोडक्शंस से नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्शन हाउसेस से भी मिल रही हैं. शाहरुख़ और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने भी उन्हें जन्मदिन की मुबारक बात देते हुए ट्वीट किया है. 

सोनी पिक्चर्स ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.