

उपासना सिंह, भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत का जाना-माना चेहरा हैं, उपासना को उनके शानदार अभिनय के लिए पहचाना जाता है. वह अपने बोलने के तरीके के लिए भी लोकप्रिय हैं क्योंकि उनका बात करने का तरीका बहुत प्यारा है. उपासना ने ज्यादातर कॉमिक रोल ही किए हैं. उपासना सिंह का आज जन्मदिन है. उपासना का जन्म 29 जून 1974 को पंजाब में हुआ था.
'बाबुल' फिल्म से की शुरुआत
उपासना की शुरुआती पढ़ाई होशियारपुर में हुई. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. हालांकि पढ़ाई के दौरान ही वह 1986 में 'बाबुल' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आई थीं. उपासना ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिए' से. 1988 में आई ये फिल्म हिट रही थी. उपसना को श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म 'जुदाई' के लिए भी याद किया जाता है. इस फिल्म में उनका डायलॉग 'अब्बा डब्बा जब्बा' आज भी खूब चाव से सुना जाता है.
फिल्मों में साइड रोल निभाकर भी बनाई पहचान
उन्होंने अब तक हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी समेत कई भाषाओं की फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है. उपासना का परिवार कभी नहीं चाहता था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में जाएं लेकिन उनकी मां और बहन ने उनका खूब सपोर्ट किया. उपासना सिंह ने ‘डर’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘इश्क-विश्क’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘एतराज’ और ‘जुड़वां-2’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में साइड रोल किए हैं.
धारावाहिकों में भी किया काम
उपासना 90 के दशक का हिट सीरियल 'सोन परी' में भी नजर आई थीं. इसमें उन्होंने काली परी का किरदार निभाया था. इसका डायलॉग 'शैतान से जन्मी, अंधेरों में पली, कहते हैं सब मुझको काली परी' काफी हिट रहा. उपासना कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में उनकी बुआ पिंकी का रोल प्ले करती हैं. इस किरदार ने भी उपासना को घर-घर में पहचान दिलाई. उपासना ने सोनपरी, जय हनुमान, ये मेरी लाइफ है, मायका, आशिक बीवी का, नादानियां, जीजाजी छत पर है जैसी सीरियलों में अहम भूमिका निभाई है. उपासना ने साल 2009 में टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की है. कपल का एक बेटा भी है.