हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक भूमि पेडनेकर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. 18 जुलाई 1989 को मुंबई में जन्मी भूमि की पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल से हुई है. इसके बाद एक्ट्रेस बनने का सपना लिए उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. हालांकि अटेनडेंस कम होने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. भूमि कि एक छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर हैं जो पेशे से वकील है.
पिता थे महाराष्ट्र के गृह मंत्री
भूमि के पिता सतीश मोतीराम पेडनेकर, महाराष्ट्र के पूर्व गृह और श्रम मंत्री थे. भूमि महज 18 साल की थीं जब उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. कॉलेज ड्रॉप करने के बाद भूमि ने यशराज फिल्म्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया. भूमि ने 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईशा में आयुष्मान खुराना के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, सोनचिरैया जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. भूमि ने 'शुभ मंगल सावधान' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्में की हैं जो समाज को आईना दिखाती हैं.
'दम लगा के हईशा' में किया शानदार अभिनय
'दम लगा के हईशा' फिल्म के लिए भूमि ने 20 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया था. इसके तुरंत बाद भूमि अपने वेट लॉस को लेकर भी चर्चा में रहीं. 100 से ज्यादा लड़कियों का ऑडिशन लेने के बाद भूमि को संध्या के रोल के लिए चुना गया था. इस फिल्म में उनका किरदार एक मोटी लड़की का था. जिसे समाज हर समय उसके मोटापे को लेकर ताना देता है. इस फिल्म के लिए भूमि को कई अवॉर्ड मिले. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक अपने सात साल के करियर में भूमि 13 फिल्में कर चुकी हैं. वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी हैं.